डीआरडीओ अब एयरफोर्स के लिए 5वीं पीढ़ी का एडवांस्ड कॉम्बैट एयरक्राफ्ट बनाए: वायुसेना प्रमुख

DRDO

नई दिल्ली (एजेंसी)। वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने एयरफोर्स को बेहतर हथियार प्रणाली मुहैया कराने के लिए रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) की तारीफ की। उन्होंने मंगलवार को कहा कि डीआरडीओ को अब 5वीं पीढ़ी का एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (एएमसीए) विकसित करना चाहिए।

डीआरडीओ की 41वीं डायरेक्टर्स कॉन्फ्रेंस में भदौरिया ने कहा कि भविष्य में टेक्नोलॉजी के नेतृत्व से हमें विपरीत परिस्थितियों में तकनीकी बढ़त मिलेगी। डीआरडीओ ने इसे साबित कर दिखाया है। हमारे पास डीआरडीओ के साथ जुड़ने का लंबा इतिहास है। 70 के दशक में हम दुश्मनों से पीछे थे और फिर डीआरडीओ ने सबसे पहले हमें इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर सिस्टम दिया। साधारण रडार वॉर्निंग सिस्टम की जगह इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम मिलने से वायुसेना की ऑपरेशन की क्षमता बढ़ी।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।