एसडीएम मनदीप कुमार को सौंपी शिकायत
सच कहूँ-देवेन्द्र शर्मा
सफीदों।
उपमंडल के करसिंधू गांव के कुछ ग्रामीणों ने अदालत से स्टे होने के बावजूद उनके खेत में नहरी विभाग के अधिकारियों के द्वारा पुलिस बल को साथ लेकर कार्रवाई करने को लेकर एक शिकायत एसडीएम मनदीप कुमार को सौंपी और नहरी विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ खिलाफ कार्रवाई की मांग की। शिकायत देने आए दयानंद, श्रीदत्त, राजबीर, शिवकुमार व अशोक ने कहा कि टीटोखेड़ी डे्रन के दोनों ओर कुल 42 कनाल 8 मरले का रकबा है। इस रकबे के बीचो-बीच ड्रेन निकलती है।
राजस्व विभाग के मुताबिक इस ड्रेन की चौड़ाई 16 फूट 6 ईंच है लेकिन मौके पर इस ड्रेन की चौड़ाई 26 फूट है। राजस्व विभाग के रिकार्ड के मुताबिक उनकी जमीन नहरी विभाग की ड्रेन में निकलती है। उनका कहना है कि वे कई बार नहरी विभाग के आलाधिकारियों से उनके रकबे को खाली को लेकर मांग कर चुके हैं लेकिन विभाग के अधिकारियों ने कोई सुनवाई नहीं की। उनका रकबा तो खाली करना दूर उलटे ड्रेन से गाद निकालकर दोनों ओर स्थित उनकी जमीन में डाल रहे हैं। उन्होंने बताया कि हर वर्ष वे धान की फसल की रोपाई करते हैं और नहरी विभाग की गाद निकालने की कार्रवाई उनकी फसल को तबाह कर देती है। इस कार्रवाई से उनको हर वर्ष भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है।
नहरी विभाग की इस कार्य पर रोक की मांग
इस मामले को लेकर एक केस सिविल जूनियर डिविजन सफीदों की अदालत में डाला हुआ है। जिस पर अदालत ने एक स्टे दिया हुआ है। अदालत के आदेशों के बावजूद सोमवार को विभाग के अधिकारी पुलिस बल व जेसीबी को साथ लेकर खेत में पहुंचे। उनकी काफी मिन्नतें करने के बाद अगले हफ्ते फिर से आने की बात कहकर अधिकारी चले गए। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि नहरी विभाग के इस कार्य पर रोक लगाई जाए।
ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त कर करवाई जाएगी डेन की सफाई: केएस मालहा
इस मामले मे नहरी विभाग के एक्सईएन केएस मालहा का कहना है कि वे किसी खेत में कब्जा करने के लिए नहीं गए बल्कि करसिंधू गांव मे विभाग की डेÑन है और इस ड्रेन की सफाई की जानी होती है। विभाग द्वारा अधिग्रहित की गई जमीन में बनी डेÑन की सफाई करने के लिए वे गए थे। फिलहाल ड्रेन की सफाई को रोक दिया गया है लेकिन डेÑन की सफाई नितांत आवश्यक है। जल्द ही ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त करके इस डेÑन की सफाई करवाई जाएगी।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।