किसी भी प्रशासनिक या राजसी अधिकारी ने किसानों की नहीं की संभाल
लुधियाना/रायकोट(राम गोपाल राएकोटी)। बीते कल हुई भारी बरसात के कारण गांव रामगढ़ सिवो से जलालदीवाल को जाती सड़क पर ड्रेन में आई दरार ओर बढ़ गई है, जिस कारण इस पानी ने रायकोट के पास के कई गांवों रामगड़• सिवो, जलालदीवाल, धूरकोट, नत्थोवाल की 500 एकड़ से अधिक फसलों को अपनी चपेट में ले लिया है। इस संबंधी जानकारी देते हुए किसान कंवलजीत सिंह, इन्दरपाल सिंह, हरमीत सिंह गोगी, रवीन्द्र सिंह ने बताया कि ड्रैन में पीछे से ओर ज्यादा पानी आ रहा है व आज के बरसात ने भी समस्या में ओर विस्तार किया है।
इन किसानों ने कहा कि ड्रेन की सफाई न होने के कारण इस में जल बूटी भरी पड़ी है और कई स्थानों पर इसमें पेड़ भी गिरे हुए हैं, जिस कारण पानी आगे नहीं जा रहा व इसमें आई दरार से पानी आगे से आगे फसलों को बर्बाद कर रहा है। मौके पर मिले किसानों ने कहा कि इस दरार आए को दूसरा दिन हो गया है व सैंकड़ों किसानों की फसल बर्बाद हो गई परंतु कोई भी प्रशासनिक अधिकारी उनकी संभाल करने नहीं आया।
उन्होंने इस संबंधी जिले के सभी आधिकारियों को सूचित किया परन्तु दरार को बंद करने के लिए अभी तक किसी ने किसानों की संभाल नहीं की। किसानों ने कहा कि पानी पल -पल बढ़ रहा है और अब गांवों के घरों में भी पानी दाखिल हो गया है। गांवों के लोग सड़कों उखाड़ कर पानी को आगे से आगे भेज रहे हैं।
ड्रेन में आई दरार को तुरंत बंद करने की दी हिदायत
इस संबंधी जब एसडीएम हिंमाशु गुप्ता के साथ बात की तो उन्होंने कहा कि ड्रेन विभाग के एसडीओ को हिदायत जारी की है कि जेसीबी मशीनों लेकर दरार को तुरंत बंद किया जाए।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।