पटियाला (एजेंसी)। पंजाब में पटियाला के मणिपाल हॉस्पिटल के डॉ़ गुरबख्शीश सिंह सिद्धू (World Liver Day) सीनियर कंसलटेंट मेडिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी ने बुधवार को विश्व लिवर दिवस के अवसर पर बताया कि फैटी लीवर से 20 प्रतिशत लीवर कैंसर व सिरोसिस होते हैं। डॉ़ सिद्धू ने कहा कि विश्व लिवर दिवस को मनाने का मकसद लोगों को लीवर से जुड़ी समस्याओं से अवगत कराना और उनके प्रति जागरूक करना है।
यह भी पढ़ें:– हरियाणा के गृहमंत्री ने जताई सरकार के खिलाफ ‘नाराजगी’
उन्होंने कहा कि लिवर शरीर के महत्वपूर्ण अंगों में से एक है, वहीं इसका कार्य भोजन को पचाना होता है। इसके अलावा लिवर पित्त बनाने के साथ-साथ शरीर से विषैले पदार्थ निकालने और बॉडी को डिटॉक्स करने के काम भी आता है। लिवर का काम ब्लॅड शुगर को नियंत्रित रखने और प्रोटीन बनाने का भी होता है। ऐसे में लीवर का स्वस्थ होना बेहद जरूरी है।
एल्कोहल, जंक फूड, प्रोसेस्ड फूड, फास्ट फूड से रहें दूर
डॉ़ सिद्धू ने बताया, ‘मानव शरीर के पाचन तंत्र में एक प्रमुख भूमिका निभाने वाला लिवर हमारे खाने-पीने की हर चीज को प्रोसेस करता है, जिसमें दवा भी शामिल है। (Patiala News) लिवर की कार्यप्रणाली के बिना जीवित रहना असंभव है और यह एक ऐसा अंग है जिसे अच्छी तरह से बनाए रखने और देखभाल करने की आवश्यकता होती है। ऐसे में आप धूम्रपान, एल्कोहल, जंक फूड, प्रोसेस फूड, फास्ट फूड आदि से दूर रहें और नियमित व्यायाम करना चाहिए। व्यायाम से लीवर की चर्बी भी कम हो सकती है।’
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।