Best Teacher and Social Worker Award: डेरा प्रेमी डॉ. संजय कुमार को मिला बेस्ट टीचर व सोशल वर्कर का अवार्ड

Gurugram News
Gurugram News: डेरा प्रेमी डॉ. संजय कुमार को मिला बेस्ट टीचर व सोशल वर्कर का अवार्ड

फिल्म अभिनेत्री भागयश्री ने दिया अवार्ड | Gurugram News

गुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज़)। Best Teacher and Social Worker Award: सामाजिक सेवा के क्षेत्र में काम करने वाले डॉ. संजय कुमार को बेस्ट टीचर एजुकेटर व प्रेरणादायी सोशल वर्कर ऑफ दा ईयर का अवार्ड मिला है। डेरा सच्चा सौदा से जुड़े डा. संजय कु मार को यह अवार्ड फिल्म अभिनेत्री भागयश्री ने दिया। डा. संजय कुमार ने यह अवार्ड पूज्य गुरूजी संत डा. राम रहीम सिंह जी इंसा को समर्पित किया है। Gurugram News

नई दिल्ली के नेहरू प्लेस स्थित इरोस होटल में बिजो बिजनेस अवाड्र्स एंड एक्सपो समारोह आयोजित किया गया। मूलरूप से गांव डलिहारा जिला कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश) के रहने वाले (वर्तमान में गुरग्राम में रह रहे) डा. संजय कुमार को इस समारोह में बेस्ट टीचर एजुकेटर व प्रेरणादायी सोशल वर्कर ऑफ दा ईयर के लिए नामित किया गया। युवाओं को बढ़ावा देने, स्टार्टअप बिजनेस को बढ़ावा देने, व्यापार में नए दृष्टिकोण से प्रोत्साहित करने के लिए अलग-अलग देशों से सोशल वर्कर, विश्वविद्यालयों के प्रोफेसर, बिजनेसमैन, फिल्मी हस्तियां मौजूद रहीं। Gurugram News

समाजसेवी संस्थाओं, समाजसेवियों को उनकी कार्यकुशलता, दक्षता के अनुसार उन्हें उनकी श्रेणी में उनकी दक्षता के अनुसार अवार्ड से सम्मानित किया गया। डा. संजय कुमार ने कहा कि वे लंबे समय से डेरा सच्चा सौदा से जुड़े हैं। समाजसेवा के क्षेत्र में डेरा सच्चा सौदा सदैव अग्रणी रहता है। पूज्य गुरूजी से सदैव सेवा की ही प्रेरणा मिली है। उनकी पे्रेरणा से ही वे सेवा के कार्यों को आगे बढ़ाने का काम करते हैं। Gurugram News

यह भी पढ़ें:– स्कूल स्टाफ की लापरवाही से दो घंटे तक कमरे में बंद रहा पहली कक्षा का बच्चा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here