मलोट : डॉ. रमेश ने दौड़ मुकाबलों में जीते एक गोल्ड व दो सिल्वर मैडल

Marathon Run

मैडल हासिल करने पर क्षेत्रीय निवासियों ने दी बधाई | Marathon Run

  • डॉ. रमेश कुमार अच्छे दौड़ाक होने के साथ-साथ योग विशेषज्ञ भी हैं व प्रतिदिन करवाते हैं योगा

मलोट(सच कहूँ/मनोज)। मास्टर गेमस एसो. आॅफ पंजाब की ओर से दूसरी पंजाब स्टेट (Marathon Run) मास्टर गेमस एथलैक्टिस चैंपियनशिप लवली प्रोफेशनल यूनीर्वसिटी, जालंधर में करवाई गई, जिसमें पटेल नगर, मलोट के डॉ. रमेश कुमार ने एक गोल्ड व दो सिल्वर मैडल जीतकर मलोट क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

डॉ. रमेश कुमार ने बताया कि 10किमी. दौड़ में पहली पॉजिशन हासिल कर गोल्ड मैडल, 5 किमी. दौड़ में दूसरा स्थान हासिल कर सिल्वर मैडल व 800 मीटर दौड़ में दूसरा स्थान हासिल कर सिल्वर मैडल हासिल किया है। उल्लेखनीय है कि डॉ. रमेश कुमार अच्छे दौड़ाक होने के साथ-साथ योग विशेषज्ञ भी हैं और पिछले कई सालों से मंडी हरजी राम में रामबाग में योग भी बिना किसी फीस के सिखा रहे हैं। इस खुशी के अवसर पर योग क्लास में भी खुशी मनाई गई।

दौड़ मुकाबलों में भाग लेकर मैडल किए हासिल | Marathon Run

  • उल्लेखनीय है कि डॉ. रमेश कुमार ने ग्लोबल पैडलर सोशल वैल्फेयर क्लब द्वारा
  • श्री आनंदपुर साहिब में श्री गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित
  • पहली सतलुज हाफ मैराथन में हिस्सा लिया था, जिसमें 10 हजार मीटर दौड़ में
  • तीसरा स्थान हासिल किया था व इससे पहले श्री अमृतसर साहिब में हुई
  • 40 पंजाब मास्टर्स एथलैक्टिस चैपिंयनशिप में 5000 मीटर दौड़ में कांस्य मैडल जीता
  • व आंध्रा प्रदेश में भी खेलों में भाग लिया।

इस तरह वैसाखी हाफ मैराथन दौड़ श्री आनंदपुर साहिब में हुई, जिसमें 7 किमी. दौड़ में हिस्सा लिया व 39वीं पंजाब मास्टर्स एथलीट चैपिंयनशिप जोकि गुरदासपुर मस्तुआना साहिब में हुई 5000 मीटर दौड़ में तीसरा स्थान हासिल किया। इस अलावा और भी दौड़ मुकाबलों में भाग लेकर मैडल हासिल किए हैं।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।