आॅल इंडिया 18वीं रैंक आई
कैथल (सच कहूँ न्यूज)। उपमंडल कलायत की बेटी डा. पायल छाबड़ा को भारतीय सेना में कैप्टन की कमान मिली है। भारतीय सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवा में आल इंडिया में उनका 18 वें रैंक आया है। डा. पायल के साथ देशभर से 30 अन्य बेटियों का भी चयन हुआ है। डा. पायल भारतीय सेना में बतौर सर्जन सेवाएं देंगी। डा. पायल की इस उपलब्धि से परिवार में खुशी माहौल बना हुआ है। बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
नव नियुक्त कैप्टन डा. पायल के पिता डा. राजेंद्र कुमार और माता डा. वीना ने बताया कि बेटी का शुरू से ही भारतीय सेना और मेडिकल क्षेत्र में काम करने का सपना रहा है। डा. पायल के बड़े भाई डा. संजीव छाबड़ा और भाभी डा. सलोनी ने उन्हें शिक्षा के साथ-साथ मेडिकल सेवा की राह दिखाई।
मिशन-विजन पूरा होने पर परिवार और इलाके में खुशी का माहौल है। वर्तमान में करनाल स्थित राजकीय कल्पना चावला मेडिकल कालेज सर्जरी विभाग में डा. पायल बतौर सीनियर रेजिडेंट तैनात हैं। उनके दादा स्वर्गीय चमन लाल भारतीय रेलवे में अधिकारी रहे है। दादा के निधन के बाद माता-पिता के साथ-साथ दादी प्रेमवंती ने उनमें देश सेवा के गुण भरे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।