संभव कार्यक्रम में आई अतिक्रमण की शिकायतों पर नगर आयुक्त ने जताई नाराजगी, दिए सख्त कार्यवाही के निर्देश
- सभी अधिकारी संभव में आई शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर तत्काल गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें।
गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। निगम मुख्यालय पर संभव कार्यक्रम के तहत मंगलवार को नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ (Dr. Nitin Gaur) ने शहरवासियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना। इस दौरान शहर में अतिक्रमण सहित कुल 24 शिकायतें आई। नगर आयुक्त ने शहर में अतिक्रमण की समस्याओं के समाधान के लिए तत्काल कार्यवाही के निर्देश जारी किए। नगर आयुक्त ने सम्भव कार्यक्रम में उपस्थित सभी विभागीय अधिकारियों को मौके पर स्थलीय निरीक्षण कर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए। Ghaziabad News
अपर नगर आयुक्त शिवपूजन यादव ने बताया कि संभव जनसुनवाई कार्यक्रम में 24 शिकायतें प्राप्त हुई। जिसमें अधिकांश शिकायते निर्माण विभाग से संबंधित आई। जगह -जगह अतिक्रमण की शिकायत लेकर भी शहरवासी संभव में नगर आयुक्त से मिले। शहर में अवैध अतिक्रमण की शिकायत मिलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए नगर आयुक्त नितिन गौड़ ने निगम के मुख्य अभियंता निर्माण विभाग एनके चौधरी को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए। कहा कि शहर में हो रहे अवैध अतिक्रमण पर सख्ती से रोक लगाएं। Ghaziabad News
इसके अलवा निगम अधिकारियों के जरिए नवनिर्वाचित महापौर सुनीता दयाल और नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ (Dr. Nitin Gaur) के नेतृत्व में समस्त विभागीय अधिकारी अपने-अपने विभाग से संबंधित कार्यों को बेहतर करने में जुटे हैं। कार्यों की प्रतिदिन की रिपोर्ट नगर आयुक्त नितिन गौड़ द्धारा रोजाना समीक्षा भी की जारही है। संभव में निगम पार्षदों और अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी अपने- अपने क्षेत्रों की समस्याओं से अवगत कराया। नगर आयुक्त ने कहा कि सभी अधिकारी संभव में आई शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर तत्काल गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। कार्य में लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। Ghaziabad News
यह भी पढ़ें:– केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने हरियाणा को दी बड़ी सौगात