शिकायतों का त्वरित निस्तारण करें अधिकारी: डॉ मीनाक्षी

Ghaziabad News
Ghaziabad News: शिकायतों का त्वरित निस्तारण करें अधिकारी: डॉ मीनाक्षी

उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्या डॉ मीनाक्षी भराला ने की जन सुनवाई, आंगनवाडी केन्द्र का निरीक्षण कर किया पुष्टाहार वितरित

  • 19 महिलाओं की शिकायतों पर की जनसुनवाई, जिसमें 06 प्रकरणों को विभागाध्यक्षों से वार्ता कर तत्काल निस्तारित करने के निर्देश जारी किए

गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग, लखनऊ की सदस्या डॉ मीनाक्षी भराला के जरिए लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस, नया बस अड्डा गाजियाबाद स्थित निरीक्षण भवन में जनपद के अधिकारियों के साथ परिचय बैठक एवं महिला जनसुनवाई व सम्बंधित विभागों की योजनाओं की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में मुख्य रूप से एडीसीपी क्राइम सच्चिदानन्द, उप मुख्य चिकित्साधिकारी अनुराग, बीएसए  ओपी यादव, जिला सूचना अधिकारी योगेन्द्र प्रताप सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी, अपर पुलिस आयुक्त श्वेता, महिला थाना प्रभारी  रितु सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। Ghaziabad News

जन सुनवाई कार्यक्रम में 19 महिलाओं की शिकायतों पर जनसुनवाई की गयी। जिसमें 06 प्रकरणों में सदस्या द्वारा सीधे विभागाध्यक्षों से वार्ता करते हुए शिकायतों के शीघ्र निस्तारण कराने हेतु निर्देशित किया गया। अन्य मामलों में संबंधित विभागों को शिकायतों का त्वरित निस्तारण कर आख्या  महिला आयोग उप्र लखनऊ को प्रेषित करने हेतु निर्देश दिए। तदोपरांत सदस्य डॉ मीनाक्षी द्वारा आंगनवाडी केन्द्र ग्राम करहेड़ा का निरीक्षण करते हुए, उन्हें  पुष्टाहार वितरित भी किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी  मनोज कुमार पुष्कर मौजूद रहे। Ghaziabad News

यह भी पढ़ें:– अवैध निर्माण किया तो होगी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई: प्रदीप कुमार सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here