Manmohan Singh Funeral News: डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार आज, दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी!

Manmohan Singh Funeral News
Manmohan Singh Funeral News: डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार आज, दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी!

Dr. Manmohan Singh’s funeral today: नई दिल्ली, (एजेंसी)। पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का आज अंतिम संस्कार होगा, इससे पहले दिल्ली पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। दिल्ली यातायात पुलिस ने शनिवार को होने वाले पूर्व प्रधानमंत्री के अंतिम संस्कार से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी में नई दिल्ली के प्रमुख मार्गों पर प्रतिबंधों और मार्ग परिवर्तन की जानकारी दी है। जनता को कुछ रूट्स से बचने की सलाह दी गई है। Manmohan Singh Funeral News

इस संबंध में दिल्ली यातायात पुलिस ने अपनी एडवाइजरी में कहा कि विदेश के कई गणमान्य व्यक्ति और अन्य वीआईपी/वीवीआईपी और आम जनता आज 28 दिसंबर को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार पर निगम बोध घाट पहुंचेंगे। ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी में राजा राम कोहली मार्ग, राजघाट रेड लाइट, सिग्नेचर ब्रिज और युधिष्ठिर सेतु जैसे मार्ग परिवर्तन की सलाह दी गई है। रिंग रोड (महात्मा गांधी मार्ग), निषाद राज मार्ग, बुलेवार्ड रोड, एसपीएम मार्ग, लोथियन रोड और नेताजी सुभाष मार्ग पर ट्रैफिक एडवाइजरी और डायवर्जन सुबह 7 बजे से शुरू होकर दोपहर 3:30 बजे तक लागू रहेगा।

लोगों को यातायात क्षेत्र से बचने की सलाह | Manmohan Singh Funeral News

दिल्ली यातायात पुलिस ने लोगों को इन सड़कों और मार्गों के साथ-साथ उन क्षेत्र से भी बचने की सलाह दी है, जहां अंतिम यात्रा निकाली जाएगी। एडवाईजरी में आगे लिखा गया है कि पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, आईएसबीटी, लाल किला, चांदनी चौक और तीस हजारी कोर्ट जाने वाले यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे मार्ग पर संभावित देरी को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त समय लेकर निकलें। सड़क पर भीड़भाड़ कम करने के लिए सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने की सलाह दी जाती है।

आगे कहा गया कि यदि कोई असामान्य या अज्ञात वस्तु या व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में देखा जाए तो जनता से आग्रह है वे इसकी सूचना पुलिस को दें। डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार शनिवार दोपहर को नई दिल्ली के निगमबोध घाट पर किया जाएगा। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि सिंह की अंतिम यात्रा शनिवार सुबह 9.30 बजे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) मुख्यालय से निगम बोध घाट तक जाएगी। Manmohan Singh Funeral News

गुरुग्राम: प्रधानमंत्री रहते डॉ. मनमोहन सिंह ने यहां रक्षा विश्वविद्यालय की रखी थी नींव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here