गुरुग्राम: प्रधानमंत्री रहते डॉ. मनमोहन सिंह ने यहां रक्षा विश्वविद्यालय की रखी थी नींव

Gurugram News
Gurugram News: प्रधानमंत्री रहते डॉ. मनमोहन सिंह ने यहां रक्षा विश्वविद्यालय की रखी थी नींव

23 मई 2013 को गुरुग्राम के गांव बिनौला में रखी गई थी भारतीय राष्ट्रीय रक्षा विवि की नींव

गुरुग्राम (सच कहूँ/संजय कुमार मेहरा)। Gurugram News: वर्ष 2013 में तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने गुरुग्राम के गांव बिनौला में भारतीय राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय (आईएनडीयू) की नींव रखी थी। यूपीए सरकार बदलने के बाद इस विश्वविद्यालय का निर्माण अधर में ही लटका है। शिलान्यास के 14 साल बाद भी आज विश्वविद्यालय निर्माण की बाट जोह रहा है। Gurugram News

पहली बार वर्ष 1967 में चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी द्वारा रक्षा विश्वविद्यालय प्रस्तावित किया गया था। यानी 57 साल पहले भारतीय राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय बनाने की योजना तैयार की गई थी। वर्ष 1999 में पाकिस्तान के साथ कारगिल युद्ध के बाद तत्कालीन एनडीए सरकार ने इसके लिए एक समीक्षा समिति गठित की थी। इस समिति ने विशेष रूप से रक्षा और सामरिक मामलों से निपटने के लिए एक रक्षा विश्वविद्यालय की स्थापना की सिफारिश की। मई 2010 में गुडग़ांव में रक्षा विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दी गई थी।

रक्षा मंत्रालय ने विश्व स्तरीय आईएनडीयू की स्थापना के लिए सितम्बर 2012 में गुडग़ांव में 205 एकड़ और 15 मरला भूमि का अधिग्रहण किया था। 23 मई 2013 को नींव रखे जाने के बाद अधिग्रहित जमीन पर थोड़ा निर्माण दिसंबर 2015 में शुरू हुआ था। अगस्त 2016 में सरकार ने सार्वजनिक परामर्श के लिए इसके विधेयक का मसौदा ऑनलाइन रखा। उसके बाद से लेकर अब तक शायद ही कुछ काम यहां हो पाया हो। वर्ष 2013 में इस रक्षा विश्वविद्यालय की कुल लागत 395 करोड़ रुपये थी, जो अब बढक़र 2000 करोड़ रुपये से भी अधिक हो चुकी है।

पूर्व सीएम मनोहर लाल के समक्ष भी निर्माण की रखी थी मांग | Gurugram News

प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह द्वारा भारतीय राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय आधारशिला रखे जाने के बाद जब निर्माण का काम शुरू नहीं हो पाया तो ग्रामीणों की ओर से इसके जल्द निर्माण की मांग समय-समय पर की गई। पटौदी विधानसभा से विधायक सत्यप्रकाश जरावता ने मुख्यमंत्री रहे मनोहर लाल के सामने इस विषय को रखा था। उन्होंने कहा कि दक्षिण हरियाणा से सेना में बहुत से जवान हैं। इस क्षेत्र में रक्षा विश्वविद्यालय खोला जाने से युवाओं को रक्षा क्षेत्र में आगे बढऩे के अवसर मिलेंगे।

वर्ष 2013 में इस विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य शुरू तो हुआ, लेकिन केवल चाहरदीवारी कर निर्माण कार्य रोक दिया गया। भाजपा सरकार में विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य पूरा होने की आशा थी, लेकिन भाजपा सरकार के भी 10 साल बीत जाने के बाद अभी तक निर्माण कार्य शुरू नहीं होने से लोग निराश हैं। विश्वविद्यालय में मुख्य परिसर में शुरू में तो चार नए संस्थान स्थापित करने थे। स्कूल ऑफ नेशनल सिक्योरिटी स्टडीज, स्कूल ऑफ डिफेंस टेक्नोलॉजी, स्कूल ऑफ डिफेंस मैनेजमेंट और सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ओपन लर्निंग के संस्थान यहां आने थे। Gurugram News

यह भी पढ़ें:– वीडियो वायरल करने की धमकी देकर मांगे 20 लाख, दो पकड़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here