India Intellectual Conclave: प्रसिद्ध शिक्षिका डॉ. माधवी बोरसे सिंह इन्सां को इंडिया इंटेलेक्चुअल कॉन्क्लेव 2025 में सम्मानित किया गया

New Delhi
New Delhi: प्रसिद्ध शिक्षिका डॉ. माधवी बोरसे सिंह इन्सां को इंडिया इंटेलेक्चुअल कॉन्क्लेव 2025 में सम्मानित किया गया

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज़)। India Intellectual Conclave: प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्तियों और विचारकों के एक प्रतिष्ठित समागम, इंडिया इंटेलेक्चुअल कॉन्क्लेव 2025 में, प्रतिष्ठित शिक्षिका और ईएससी संस्थान की संस्थापक डॉ. माधवी बोरसे सिंह इन्सां को विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया। New Delhi

डॉ. माधवी बोरसे सिंह इन्सां, जिन्होंने इटली के क्यूनियो विश्वविद्यालय से डॉक्टर ऑफ लिटरेचर ऑनरिस कॉसा सहित दुनिया भर के प्रतिष्ठित संस्थानों से 35 डॉक्टरेट की उपाधियाँ प्राप्त की हैं, उन्हें शिक्षा में उनके उत्कृष्ट योगदान और युवा दिमागों को पोषित करने की उनकी प्रतिबद्धता के लिए सम्मानित किया गया। New Delhi

इंडिया हैबिटेट सेंटर, लोधी रोड, नई दिल्ली में आयोजित इस सम्मेलन का आयोजन चार्ल्स वाल्टर्स काउंसिल फॉर इनोवेशन एंड रिसर्च (CWCIR) के संस्थापक निदेशक अभिषेक पांडे ने किया था, और इसमें माननीय न्यायमूर्ति जेडयू खान, आईएएस श्री अरविंद मायाराम, आदरणीय पीके राजपूत सर और महामहिम जॉन कार्लोस मार्सन सहित कई प्रतिष्ठित अतिथि शामिल हुए।

इंडिया इंटेलेक्चुअल कॉन्क्लेव 2025 में डॉ. माधवी बोरसे सिंह इन्सां को मिली मान्यता उनके शानदार करियर में एक और मील का पत्थर साबित हुई, जिसने शिक्षा को बढ़ावा देने और भावी पीढ़ियों को सशक्त बनाने में उनके अथक प्रयासों को रेखांकित किया। New Delhi

यह भी पढ़ें:– UP News: सीएम योगी आदित्यनाथ की ग्रामीणों को बड़ी सौगात

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here