सोनीपत (सच कहूं/ अजीत राम बंसल)। Sonipat News: बड़ौदा हलके से निर्दलीय ताल ठोक रहे डॉक्टर डॉ कपूर सिंह नरवाल ने अपने चुनावी जनसंपर्क अभियान के दौरान गांव घूमना आवली गांव में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं विधायक बना तो बरोदा हल्के के लोगो की बही वही होगी और उसे लिखने वाला बरोदा हल्का ही होगा। उन्होंने कहा कि उनके साथ दो बार धोखा हुआ है। मुझे 2020 में बीजेपी टिकट दे रही थी लेकिन मैंने भूपेंद्र हुड्डा के कहने पर टिकट नहीं ली थी और मुझे 2024 का चुनाव लड़वाने का वादा किया था। लेकिन मेरे साथ धोखा किया गया है। मैं उस अन्याय लिए न्याय मांगने के लिए आपके बीच आया हूं। Sonipat News
आपसे अनुरोध है कि इस अन्याय का बदला आप 5 अक्टूबर को सेब के निशान वाला बटन दबाकर ईट का जवाब पत्थर से देगें। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से प्रदेश में चुनाव का माहौल हो रहा है उसे लगता है कि अबकी बार निर्दलीय की प्रदेश में सरकार बनाएंगे। कपूर सिंह नवल को बड़ौदा हल्के की जनता ने आशीर्वाद देकर उन्हें चंडीगढ़ विधानसभा में भेजा तो बरोदा हल्के की तकदीर और तस्वीर को बदल देंगे। वर्तमान विधायक ने हल्के में कोई भी विकास कार्य नहीं करवाया। आंवली गांव में ग्रामीणों ने चुनाव चिन्ह सेब बांटकर निर्दलीय उम्मीदवार का स्वागत किया। इस मोकै पर भूपेंद्र मलिक कप्तान हुड्डा, राजवीर, मास्टर ओम प्रकाश, शमशेर, गुड्डू, मेवा सिंह आदि मौजूद रहे। Sonipat News
यह भी पढ़ें:– पंजाब पुलिस ने फैक्ट्रियों को निशाना बनाने वाले चोर गिरोह के सामान सहित छह सदस्यों को गिरफ्तार किया