उपायुक्त ने जल्द से जल्द तय समयानुसार निर्माण कार्य पूरा होने के दिए निर्देश
अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। डीसी कम नगर निगम कमिश्नर डॉ. सेनू दुग्गल (Dr. Senu Duggal) ने शुक्रवार को शहर में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द तय समय के अनुसार ही निर्माण कार्य पूरा किया जाए। इस अवसर पर उनके साथ नगर निगम के मेयर विमल ठठई, शरणजीत कौर एसडीओ, एसडीओ विक्रम सिंह, रशिद बजाज जेई, विक्रम धूड़िया सुपरिटेंडेंट सहित अन्य अमला उपस्थित था। Abohar News
जानकारी देते हुए डीसी डॉ. दुग्गल ने बताया कि शहर में इस समय विभिन्न विकास प्रोजेक्ट चल रहे हैं और उनका प्रयास रहेगा कि उक्त सभी प्रोजेक्ट तय समय के अनुसार ही पूरे हों। अबोहर के बस स्टैंड का काम युद्ध स्तर पर लगातार चल रहा है और जो आर्जी बस स्टैंड अनाज मंडी की किन्नू मंडी में चल रहा है, उसे किन्नू सीजन शुरू होने से पहले पुरानी जगह पर शिफ्ट कर दिया जाएगा, ताकि लोगों को राहत मिल सके। Abohar News
उन्होंने बताया कि आभा स्केयर में वर्ल्ड क्लास की लाइब्रेरी बनाई जा रही है, जिसका लाभ भी आने वाले समय में अबोहर के बच्चों व आमलोगों को मिलने लगेगा। उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि लोग अपना बनता टैक्स व सीवरेज-पानी के बिलों की अदायगी समय पर करते रहें, ताकि नगर निगम आमजन के हित में लगातार कार्य करती रहे और अबोहर की आभा बहाल रहे। नगर निगम में पानी की कमी को लेकर पूछे प्रश्न का जवाब देते हुए डीसी ने
कहा कि गत दिनों ही यह समस्या उनके ध्यान में आई है और उनकी ओर से सख्त निर्देश जारी किए गए हैं कि उक्त समस्या का जल्द से जल्द हल कर पानी की सप्लाई को सुनिश्चित की जाए, ताकि कर्मचारी वर्ग को कोई परेशानी न आए। इस दौरान डीसी की ओर से अधिकारियों को साथ लेकर बस स्टैंड के चल रहे निर्माण कार्य, लाइब्रेरी के चल रहे कार्य का जायजा लिया और अधिकारियों को जल्द से जल्द काम पूरा करवाने के निर्देश दिए। Abohar News
यह भी पढ़ें:– पहले दिन 63.19 फीसदी परीक्षार्थियों ने दी आरएचबी की परीक्षा