‘समता, स्वाभिमान और सामाजिक न्याय के पुरोधा थे डॉ. भीमराव अम्बेडकर’

Hanumangarh News
'समता, स्वाभिमान और सामाजिक न्याय के पुरोधा थे डॉ. भीमराव अम्बेडकर'

Ambedkar Jayanti 2025: हनुमानगढ़। सामाजिक समरसता मंच के तत्वावधान में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती पर सोमवार को जंक्शन स्थित जाट भवन में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेदी लाल मीणा थे। विशिष्ट अतिथियों में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पन्नालाल कड़ेला, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सीमा भल्ला एवं प्रधानाचार्या मनजीत कौर मौजूद रहे। Hanumangarh News

बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती पर विचार गोष्ठी आयोजित

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता मोहनलाल सहारण ने डॉ. अम्बेडकर के विचारों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि बाबा साहेब ने न केवल भारत के संविधान निर्माण में अमूल्य योगदान दिया, बल्कि समाज में व्याप्त भेदभाव, असमानता और विखंडनकारी शक्तियों के विरुद्ध भी सशक्त आवाज उठाई। यदि आज भी देश जाति, धर्म एवं समुदाय के नाम पर बंटा रहेगा, तो वही परिस्थितियां दोबारा उत्पन्न हो सकती हैं जो आजादी से पूर्व थीं। डॉ. अम्बेडकर को किसी एक जाति तक सीमित करना उनका अपमान है। वे सम्पूर्ण हिन्दू समाज के महान नेता थे, जिन्होंने समरस और सशक्त भारत की नींव रखी। डॉ. भीमराव अंबेडकर केवल संविधान निर्माता ही नहीं, बल्कि समता, स्वाभिमान और सामाजिक न्याय के पुरोधा थे।

उन्होंने एक ऐसे भारत की कल्पना की थी जहां हर व्यक्ति को समान अधिकार, सम्मान और अवसर मिले-बिना किसी भेदभाव के। उनका जीवन संघर्ष इस बात का प्रमाण है कि एक सशक्त राष्ट्र तभी बनता है जब समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को भी मुख्य धारा में सम्मानजनक स्थान मिले। आज उनके विचार हमें जातीय सीमाओं से ऊपर उठकर एक समरस, सशक्त और एकजुट भारत के निर्माण की प्रेरणा देते हैं। मुख्य वक्ता ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बारे में भी बताया कि संघ की स्थापना डॉ. हेडगेवार ने समाज के सभी भेदों को भुलाकर सम्पूर्ण हिंदू समाज को एक करने के उद्देश्य से की थी। कार्यक्रम में मौजूद श्रोताओं से बाबा साहेब के दिखाए मार्ग पर चलकर सामाजिक समरसता से परिपूर्ण राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया। कार्यक्रम के संयोजक प्रवीण गोयल एवं सह संयोजक अतर सिंह थे। Hanumangarh News

शाह सतनाम जी गर्ल्स महाविद्यालय में डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर विविध कार्यक्रम आयोजित