Dr. Bhimrao Ambedkar Statue Inauguration: राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में डॉ. बी. आर. आंबेडकर की प्रतिमा का लोकार्पण

Sonipat News
Dr. Bhimrao Ambedkar Statue Inauguration: राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में डॉ. बी. आर. आंबेडकर की प्रतिमा का लोकार्पण

राज्यपाल दत्तात्रेय ने किया लोकार्पण | Sonipat News

Dr. Bhimrao Ambedkar Statue Inauguration: सोनीपत (सच कहूँ न्यूज)। राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय सोनीपत में डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा का लोकार्पण राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय द्वारा वीरवार को किया गया। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. अर्चना मिश्रा ने कुलाधिपति एवं हरियाणा के राज्यपाल को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि विश्वविद्यालय का नाम डॉ. बी. आर. आंबेडकर के नाम पर है और आज विश्वविद्यालय के प्रांगण में ऐसी महान विभूति की प्रतिमा का लोकार्पण हुआ है। किसी भी संस्थान के लिए बड़े गौरव की बात होती है कि जिस महान विभूति के नाम पर उस संस्था का नाम हो और उसके प्रांगण में उस महान शख्सियत की प्रतिमा स्थापित हो। Sonipat News

उन्होंने कहा कि डॉ. बी. आर. आंबेडकर जी हम सब के लिए प्रेरणा प्रतीक हैं। उन्होंने भारतीय संविधान को तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और उसमें समाज को सशक्त बनाने की ओर कार्य किया। उनका योगदान आज भी सामाजिक न्याय, शिक्षा और मुक्ति की ओर एक प्रेरणा स्रोत बना हुआ है। कुलपति प्रो. अर्चना मिश्रा ने कहा कि डॉ. बी. आर. आंबेडकर का योगदान आज भी सामाजिक न्याय, शिक्षा और मुक्ति की ओर एक प्रेरणा स्रोत बना हुआ है। इस अवसर पर जिला उपायुक्त डॉ मनोज कुमार, डीसीपी पी प्रबीना, विश्विद्यालय के कुलसचिव डॉ आशुतोष मिश्रा सहित शिक्षक एवं गैर शिक्षक वर्ग एवं छात्र-छात्राएं भी मौजूद रहे। Sonipat News

Haryana News: क्षतिपूर्ति पोर्टल खुला! बारिश से फसलों के नुकसान का ब्यौरा होगा दर्ज!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here