कैबिनेट मंत्री ने 43.92 लाख के विकास कार्यों का किया उद्घाटन

Malout News
Malout News: कैबिनेट मंत्री ने 43.92 लाख के विकास कार्यों का किया उद्घाटन

मलोट (सच कहूँ/मनोज)। Malout News: पंजाब शिक्षा क्रान्ति मुहिम के तहत कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर के निर्देशों के तहत मलोट विधानसभा हलके के विभिन्न स्कूलों में उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। डॉ. बलजीत कौर ने सरकारी प्राईमरी स्कूल चक्क फकरसर, सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल फकरसर, सरकारी प्राईमरी स्कूल झोरड़, सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल झोरड़ में 43 लाख 92 हजार के प्रॉजैक्टों का उद्घाटन कर लोकों को समर्पित किए। इस मौके सरकारी प्राईमरी स्कूल फकरसर में कुल 7.51 लाख, सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल फकरसर में कुल 7.51

लाख, सरकारी प्राईमरी स्कूल झोरड़ में कुल 13 लाख 20 हजार, सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल झोरड़ में कुल 15.70 लाख की लागत से किए विकास कार्यों का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा में सुधार पंजाब सरकार पहल के आधार पर कर रही है। उन्हंोने कहा कि शिक्षा सभी वर्गों के लिए अति महत्वपूर्ण है। इस मौके जगदेव सिंह बाम चेयरमैन मार्केट कमेटी, जशन सिंह बराड़ चेयरमैन कोआॅप्रेटिव बैंक, पंजाब व शिक्षा कोआर्डीनेटर रमेश अरनीवाला, अश्वनी बांसल प्रिंसीपल, हरविन्दर सिंह व स्कूलों का समूह स्टाफ व गांव के गणमान्यजन उपस्थित थे। Malout News

यह भी पढ़ें:– जमीनी विवाद में पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, फरार, जांच में जुटी पुलिस