चंडीगढ़ (सच कहूँ ब्यूरो)। सामाजिक न्याय, अधिकारिता एवं अल्पसंख्यक मंत्री डॉ. बलजीत कौर (Dr. Baljit Kaur) ने मंगलवार को कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप योजना के तहत 183 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। डॉ. कौर ने कहा कि केन्द्र सरकार की तरफ से पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप फार एस.सी. योजना के अंतर्गत केवल 2016-17 तक ही राशि जारी की गई थी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से साल 2017-18 से 2019-20 तक स्कालरशिप की राशि जारी न करने कारण कई विद्यार्थियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से विद्यार्थियों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए प्राइवेट और सरकारी सहायता प्राप्त संस्थानों की साल 2017-18 से 2019-2020 तक की फीस 40 प्रतिशत राशि को रिलीज करने संबंधी फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिशा-निर्देशों अनुसार वित्त विभाग की तरफ से लगभग 1900 संस्थानों का आॅडिट किया गया था और आडिट करने उपरांत एतराजयोग्य राशि को काट कर इन सभी संस्थानों को 40 प्रतिशत अदायगी की जा रही है।
डॉ. कौर (Dr. Baljit Kaur) ने कहा कि कुछ शिक्षण संस्थानों की अदायगी संबंधी रिपोर्ट तैयार है, लेकिन विभाग की तरफ से जारी हिदायतों अनुसार शिक्षण संस्थानों की अंडर-टेकिंग अपलोड न करने कारण अदायगी में देरी हो रही है। उन्होंने सभी शिक्षण संस्थानों से अपील की कि वह विभाग की तरफ से जारी हिदायतों अनुसार अंडर टेकिंग डॉ. अम्बेडकर पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित किया जाए, ताकि इन शिक्षण संस्थानों को अदायगी की जा सके।
यह भी पढ़ें:– जातिगत राजनीति में बांटने वाला नहीं कर सकता प्रदेश का भला