हर गांव में भारी भीड़ को देखकर गदगद हुए बीजेपी प्रत्याशी, स्थानीय लोगों ने लगाए भाजपा सरकार के नारे | Sirsa News
- देश के लोगों ने नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की ठानी: डा. अशोक तंवर
- ऐलनाबाद हलके में किसानों के लिए खाले नाले बनाने के लिए हूं प्रयासरत, हर खेत तक पहुंचेगा पानी- मीनू बैनीवाल
चोपटा/ऐलनाबाद (सच कहूँ/भगत सिंह)। Chopta News: सिरसा लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी डा. अशोक तंवर ने आज ऐलनाबाद हलके के कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष निताशा सिहाग और कप्तान मीनू बैनीवाल मौजूद रहे। Sirsa News
ऐलनाबाद हलके के सभी गांवों में अशोक तंवर के समर्थन में भारी भीड़ देखने को मिली। इस दौरान स्थानीय लोगों में भी जमकर उत्साह देखने को मिला। चिलचिलाती गर्मी और दोपहरी में भारी भीड़ देखकर अशोक तंवर ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में न केवल तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है वहीं सिरसा से भी लोग कमल का बटन दबाकर सत्ता में भागीदारी सुनिश्चित करेंगे।
आज ऐलनाबाद हलके के बकरियांवाली, गुड़िया खेड़ा, ढुकड़ा, जमाल, बरासरी, हंजीरा, रामपुरा ढिल्लो, खेड़ी, कुम्हारिया समेत दर्जनभर गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया गया । इस दौरान स्थानीय लोगों ने बाइकों और ट्रैक्टरों के काफिलों का साथ स्वागत किया। Sirsa News
इस सभा में पहुंचने पर ग्रामीणों ने डा. तंवर के समर्थन में जय श्रीराम, भारत माता की जय के नारे लगाते हुए ये भी एक ही स्वर में दोहराया कि अबकी बार 400 पार। इस पर सभी का आभार जताते हुए डा. तंवर ने कहा कि देश और प्रदेश में भाजपा के समर्थन में जबरदस्त आंधी चल रही है और लोग भी यही चाहते हैं कि देश को पुन: एक मजबूत हाथों में सौंपा जाए क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा देश विश्व में एक अलग पहचान बनाए हुए है बल्कि इन 10 सालों में हर वर्ग को उन्नतशील डगर भी मिली है।
इस मौके पर कप्तान मीनू बैनीवाल ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में किसानों को नहरी पानी की बड़ी समस्या है। लेकिन भाजपा सरकार ने किसानों के लिए हर गांवों में खेतों में खाले नाले बनाने के लिए हम प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि किसानों की हर समस्याओं के समाधान के लिए मैं दिनरात तैयार हूं।
ऐलनाबाद में मीनू बैनीवाल ने बनाया माहौल | Sirsa News
अहम बात ये है कि ऐलनाबाद के कप्तान मीनू बैनीवाल ने भी डा. अशोक तंवर के साथ पूरे हलके में जनसभाओं को संबोधित किया। इसके अलावा मीनू बैनीवाल जैसे ही अशोक तंवर के साथ ऐलनाबाद पहुंचे तो सभी लोगों ने जोरदार तरीके से स्वागत किया।
ऐसे में साफ कहा जा सकता है कि बैनीवाल ने ऐलनाबाद हलके में डा. तंवर के पक्ष में बड़ा ही मजबूत माहौल बना दिया है। मीनू बैनीवाल ने हलके के लोगों को कहा कि डा. तंवर की जीत से न केवल उनका मान बढ़ेगा बल्कि ऐलनाबादवासियों की भी सत्ता में भागीदारी होगी। उन्होंने गांव गुडियाखेड़ा में स्थापित की गई लाइबे्ररी का भी मुआयना किया और यहां युवाओं से बातचीत की।
जिला अध्यक्ष निताशा ने की वोटों की अपील
जिलाध्यक्ष निताशा राकेश सिहाग ने ऐलनाबाद हलके के ग्रामीणों को केंद्र व प्रदेश सरकार के 10 सालों के कार्यांे की जानकारी देते हुए कहा कि सबका साथ-सबका विकास की नीति पर चलते हुए ऐलनाबाद में भी अभूतपूर्व विकास कार्य किए। उन्होंने कहा कि इन्हीं विकास के आधार पर सभी को भाजपा के पक्ष में मतदान करना चाहिए। Sirsa News
ये रहे मौजूद
इस मौके पर गुडिय़ाखेड़ा में अमीलाल, अमर सिंह, इंद्रप्रकाश, दियाराम, जयप्रकाश, पवन शर्मा, बनवारी सांगवान, सरपंच प्रतिनिधि आत्माराम, सोहन लाल, हेतराम, बंसी घाबड़ा, कांशी राम गोदारा, ढूकड़ा से सरपंच राजेंद्र, छबीला राम, नानक राम, मोटाराम, बिट्टू ढाका, आत्माराम, शीशपाल, सुल्तान, गुलजारी प्रजापत, हरलाल, लाला राम, जयवीर, सुभाष, डा. प्रह्नलाद, शीशपाल प्रजापत, सतबीर सिंह बैनीवाल, हनुमान, बंसीलाल, रमेश छिम्पा, बनवारी लाल सांगवान, जनकराज सैनी, नरेश बैनीवाल, रणबीर बैनीवाल, अमर सिंह पूनिया, इंद्र प्रकाश छिम्पा, दिया राम सांगवान, जयप्रकाश गोदारा, पवन शर्मा, बनवारी सांगवान, आत्माराम भाटिया, सोहन लाल गोदारा, हेतराम सांगवान, रणजीत, हेतराम भाटिया सहित अनेक लोग मौजूद थे
आज इन लोगों ने ज्वाइन की भाजपा | Sirsa News
ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र में कप्तान मीनू बेनीवाल के प्रयासों से भारतीय जनता पार्टी का कुनबा लगातार बढ़ रहा है। शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ. अशोक तंवर, कप्तान मीनू बेनीवाल व पार्टी की जिलाध्यक्ष निताशा राकेश सिहाग की उपस्थिति में गांव हंजीरा में अनेक लोग इनेलो छोडक़र भाजपा में शामिल हुए। इस दौरान जसवंत सिंह पूनिया, महावीर पूनिया, राधा कृष्ण पूनिया, छोटू राम पूनिया, ओमप्रकाश पूनिया, विनोद पूनिया, अमित टोकसिया, मोहन कुमार, छोटू नायक, मदन नायक, राजू नायक, राम सिंह नायक सहित अनेक लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
यह भी पढ़ें:– नाथूसरी चौपटा में प्रशासन की लापरवाही बड़े हादसे को दे रही न्योता