डॉ. अशोक तंवर के मंच पर दिखी ताकत

Dr. Ashok Tanwar

सरसा (सच कहूँ न्यूज)।
बेगू रोड स्थित सैनी रिसोर्ट में सरसा विधानसभा के कार्यकर्त्ता सम्मेलन में उमड़ी हजारों की भीड़ से कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. अशोक तंवर z9dr-ashok-tanwar-3) काफी उत्साहित दिखे क्योंकि उनकी ताकत बढ़ाने के लिए मंच पर 40 नगरपार्षद-पूर्व पार्षद, सरपंच, पूर्व सरपंच, ब्लॉक समिति मेंबर, जिला परिषद के सदस्य, पूर्व सदस्य सहित सामाजिक व व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे। उपरोक्त सभी ने डॉ. अशोक तंवर को समर्थन देने का ऐलान करते हुए उन्हें विजयी बनाने का संकल्प लिया। इसके साथ ही मॉर्क्सवादी एवं भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी ने भी कांग्रेस को समर्थन दिया। इस कामयाब सम्मेलन के लिए डॉ. अशोक तंवर ने पंडित होशियारी लाल शर्मा व लीलाधर सैनी की पीठ थपथपाई।

सरसा में मारुति से भी बड़ा उद्योग लाएंगे: तंवर

डॉ. तंवर ने कहा कि सांसद बनने पर वे सरसा में मारुति से भी बड़ा उद्योग लाएंगे और यहां के लाखों लोगों को रोजगार देंगे। यहां का औद्योगिकीकरण करना हमारा इरादा व वादा है, जिसे हर हाल में पूरा करेंगे। पूरा न किया तो वोट मांगने नहीं आएंगे। उन्होंने कहा कि फील्ड में जब कार्यकर्ता उत्साह के साथ उतर जाता है तो कोई उसके आगे टिक नहीं पाता है। उन्होंने कहा कि 20 अप्रेल को नामांकन भरने से लेकर आज 14 दिनों में कांग्रेस की लहर ने तूफान का रूप ले लिया है। सरसा को खेती आधारित इलाका बताते हुए कहा वे यहां के मुद्दों से वाकिफ हैं। कांगे्रस ने अपने घोषणा पत्र में खेती के लिए अलग से बजट लाने का वादा किया है।

खेती के लिए अलग से बजट आएगा तो किसानों को खाद, बीज, यूरिया सस्ता मिलेगा। मंच संचालन राजकुमार शर्मा ने किया। नगरपरिषद के पूर्व उपप्रधान व हलोपा नेता लीलाधर सैनी ने अपने नगरपार्षद एवं पूरी टीम के साथ डा. अशोक तंवर को अपना समर्थन देते हुए उन्हें रिकॉर्ड मतों से जितवाने का संकल्प लिया।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।