-कटाई के सीजन के बावजूद सभाओं में उमड़ रही है भीड़
सच कहूँ/सुनील वर्मा
सरसा। हरियाणा प्रदेश कांगे्रस कमेटी के अध्यक्ष एवं सरसा संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी डा. अशोक तंवर ( Dr. Ashok Tanwar) का कहा है कि लोकसभा चुनाव बहुत अहम चुनाव हैं और इन चुनाव परिणामों का असर विधानसभा चुनाव में भी दिखेगा। तंवर ने यह भी दावा किया कि कांग्रेस हरियाणा में सभी 10 संसदीय सीटों पर जीत दर्ज करेगी और उसके बाद विधानसभा में बहुमत से विजयी होकर हरियाणा में सरकार बनाएंगे।
तंवर मंगलवार को रानियां विधानसभा क्षेत्र के गांव साहुवाला प्रथम, पन्नीवाला मोटा, खाई शेरगढ़, भूना, चक्कां, केहरवाला, मम्मड़, नथौर, बचेर, बणी, सेनपाल कोठा, बाहिया, मत्तुवाला, सादेवाला, ढुढियांवाली, खाजाखेड़ा, कुस्सर, मेहनाखेड़ा, खारियां, जोधपुरिया, फतेहपुरिया, शेखूपुरिया व पंजुआना गांव में जनसम्पर्क अभियान चलाकर लोगों से वोटों की अपील की। इस दौरान ग्रामीणों ने गर्मजोशी के साथ तंवर का स्वागत किया। खास बात यह है कि गांवों में गेहूं की कटाई का सीजन होने के बावजूद तंवर की सभाओं में भारी भीड़ उमड़ रही है। तंवर ने इस दौरान आंकड़ों एवं तथ्यों का हवाला देते हुए कहा कि 2009 से 2014 तक सांसद रहते हुए वे सरसा संसदीय क्षेत्र में 45 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट लेकर आए।
तंवर को सांसद बनाकर ही रहुंगा: रणजीत सिंह
वहीं पूर्व सांसद रणजीत सिंह ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि रानियां हलके से कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ. अशोक तंवर सर्वाधिक वोटों से विजयी होंगे। तंवर को छोटे भाई की संज्ञा देते हुए रणजीत ङ्क्षसह ने कहा कि वे तंवर को सांसद बनाकर रहेंगे। आज भाजपा के कुशासन से जनता पूरी तरह से आहत है। जमींदार परेशान हैं। नौजवान बेरोजगारी से त्रस्त हैं, मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है। बाजारों में मंदी का आलम है। व्याापारी-दुकानदार भाजपा को कोस रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब जनता भाजपा के जुमलों का सच जान चुकी है और आने वाली 12 मई को वोट की चोट से भाजपा को सबक सिखाएगी।
आज किसानों-सरपंचों संग करेंगे संवाद
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं सरसा संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ. अशोक तंवर 1 मई को सुबह 10 बजे हिसार रोड स्थित पंजाब पैलेस में किसान मजदूर सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इस सम्मेलन में वे किसानों से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से प्रकाश डालेंगे। इसके बाद दोपहर 12 हिसार रोड स्थित कैरा रिसोर्ट में बजे पंच-सरपंच-जनप्रतिनिधि संवाद बैठक को संबोधित करेंगे। दोपहर 1 बजे गौशाला सदस्यों की बैठक को संबोधित करेंगे जबकि दोपहर अढाई बजे लक्कड़ मंडी में जनसभा को संबोधित करेंगे। साढ़े 3 बजे गांव चाडीवाल में किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे जबकि शाम 5 बजे रोड़ी में कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। शाम साढ़े 6 बजे वे फतेहाबाद के जाखल कस्बे में कार्यालय का उद्घाटन करेंगे।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।