सरसा (सच कहूँ न्यूज)। अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. आनंद शर्मा ने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा निपुण योजना के तहत स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के शिक्षा स्तर को बेहतर बनाने व बच्चों की पढ़ने, लिखने, बोलने और व्याख्या करने की क्षमता को विकसित करने की दिशा में गंभीरता से कार्य किया जाए ताकि इसके सकारात्मक परिणाम आएं। अतिरिक्त उपायुक्त स्थानीय लघु सचिवालय स्थित बैठक कक्ष में निपुण भारत मिशन के तहत की जा रही कार्यवाही की समीक्षा कर रहे थे। उपायुक्त ने निपुण भारत मिशन के तहत बनाए गए वार्षिक प्लान को जिला में बेहतर ढंग से लागू करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि निपुण मिशन के तहत बच्चों को बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मकता के आधार पर शिक्षा ग्रहण करने के लिए तैयार किया जाए।
यह भी पढ़ें:– हो जाए सावधान! यह खबर आपके लिए, गैस पर खाना पकाने से सेहत को हो सकते हैं ये नुक्सान
नई शिक्षा नीति के अनुसार इस मिशन के तहत 3 से 9 वर्ष तक की आयु के बच्चों पर अधिक ध्यान केंद्रित किए जाने की आवश्यकता है ताकि बच्चों की बुनियादी शिक्षा नींव मजबूत की जा सके। इसके लिए सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों के छात्रों की शिक्षा की गुणवत्ता पर ध्यान दिया जाए। इसमें प्री स्कूल कक्षा एक से तीन (बाल वाटिका) के बाद ग्रेड 1, ग्रेड 2 और ग्रेड 3 की कक्षाओं में पढ़ने वाले बच्चों को भाषा और गणित की बेहतर शिक्षा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस मिशन को जिला में सफल बनाने के लिए जरूरी है कि सबसे पहले संबंधित शिक्षकों को टीचर लर्निंग मैकेनिज्म संबंधी प्रशिक्षण दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि निपुण मिशन के तहत मौखिक पठन प्रवाह, लेखन, शब्दावली, रीडिंग कंप्रीहेंशन, मौखिक भाषा का विकास, ध्वनियात्मक जागरूकता, कल्चर आॅफ रीडिंग, प्रिंट के बारे में अवधारणा, डिकोडिंग आदि पर विशेष फोकस किया जाए। जिला शिक्षा अधिकारी आत्म प्रकाश ने बताया कि निपुण मिशन के संबंध में अध्यापकों को प्रशिक्षित किया जा चुका है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।