डॉ. अम्बेडकर सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य ध्वस्त कर खुर्द-बुर्द करने का आरोप

Hanumangarh News
निर्माण कार्य ध्वस्त कर खुर्द-बुर्द करने का आरोप

सरपंच पति, उपसरपंच प्रतिनिधि, डायरेक्टर पति व वीडीओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग | Hanumangarh News

Dr. Ambedkar community building demolition case: हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। टिब्बी तहसील के ग्राम रामपुरा उर्फ रामसरा में डॉ. अम्बेडकर सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य को ध्वस्त कर खुर्द-बुर्द करने का आरोप लगाते हुए ग्राम पंचायत सरपंच के पति, उपसरपंच प्रतिनिधि, डायरेक्टर पति व ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा कानूनी कार्रवाई करने की मांग के संबंध में ग्रामीणों ने सोमवार को आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के बैनर तले जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम रामपुरा उर्फ रामसरा में पंचायत समिति टिब्बी के मद से डॉ. अम्बेडकर सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य करवाया जा रहा था। Hanumangarh News

उक्त निर्माण कार्य को पिछले 6 माह से अधर में रोका हुआ है

सामुदायिक भवन की नींव टिब्बी पंचायत समिति प्रधान, ग्राम पंचायत सरपंच व डायरेक्टर की ओर से रखी गई थी। भवन की नींव निश्चित स्थान पर भरी जा चुकी थी व क्लिंथ लेवल तक निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है परन्तु ग्राम पंचायत सरपंच भागवंती देवी व सरपंच पति कृष्ण खटावलिया की ओर से राजनैतिक कारणों से उक्त निर्माण कार्य को पिछले 6 माह से अधर में रोका हुआ है।

2 जून को रविवार को अवकाश के दिन सरपंच पति कृष्ण खटावलिया व उपसरपंच प्रतिनिधि सत्यनारायण, डायरेक्टर पति रायसिंह चांवरिया व ग्राम विकास अधिकारी दिनेश मुहाल की ओर से पंचायत समिति टिब्बी के साथ सांठ-गांठ कर स्वयं के स्तर पर नींव व क्लिंथ लेवल तक के निर्माण को तोड़ कर खुर्द-बुर्द कर दिया गया। इससे राजकीय सम्पति को भारी नुकसान हुआ है। एससी व अन्य समाज के हितों को ठेस पहुंची है। ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत सरपंच पति, उपसरपंच प्रतिनिधि, डायरेक्टर पति व ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा कानूनी कार्रवाई करवाने व निर्माण कार्य को दोबारा शुरु करवाने की मांग की। गौरतलब है कि इस मांग को लेकर ग्रामीणों की ओर से पिछले एक सप्ताह से अधिक समय से ग्राम पंचायत रामपुरा उर्फ रामसरा में बेमियादी धरना दिया जा रहा है। Hanumangarh News

NTA Exam Scam: एनटीए को खत्म कर अब तक के सभी घोटालों की जांच करने की मांग