नारनौंद (सच कहूँ न्यूज)। बुधवार की दोपहर को अज्ञात परिस्थितियों में गांव सिसाय के खेतों में आग लग गई। आग तेजी से फेलती गई और गांव सिसाय के खेतों में गेहूं के फानों को जलाते हुए गांव राजपुरा को कवर कर माढ़ा गांव के खेतों में पहुंच गई। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और कई घंटों की कड़ी मष्ककत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक दर्जनों किसानों के फाने व दो किसानों के गेहूं की कटाई कर बंडल जलने की सूचना मिली है। आग की सूचना मिलते ही नारनौंद के एसडीएम विकास यादव, पटवारी, सब इंस्पेक्टर जगदीष चंद्र मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की दोहपर को करीबन 11 बजे गांव सिसाय के खेतों में आग लग गई। तेज हवाएं चलने के कारण आग तेजी से फेलती गई।
जब तक किसानों को आग लगने का पता चला तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी और सिसाय गांव के खेतों में गेहूं के फानों को जलाती हुई गांव राजपुरा के खेतों में प्रवेष कर गई। लेकिन किसान अपने स्तर पर आग पर काबू पाने में नाकाम रहे और इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। करीबन 12 बजे दमकल विभाग नारनौंद की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गई। लेकिन आग भयानक रूप धारण करने के कारण एक गाड़ी से आग पर काबू नहीं पाया जा सका तो हांसी से भी दमकल की गाड़ी को बुलाया गया। लेकिन तब तक आग राजपुरा के किसानों के खेतों में गेहूं के फाने स्वाह हो चुके थे और माढ़ा गांव के खेतों में पहुंच चुकी थी। हवाओं का बार बार रूख बदलने के कारण आग कभी उधर तो कभी उधर फेलती गई और राजपुरा गांव के दो किसानों के करीबन साढे तीन एकड़ गेहूं के भरोटे जल गए। वहीं अनेक किसानों के खेतों में गेहूं की कटाई के बाद बचे फाने जलकर राख हो गए। काफी किसानों ने तो तुड़ी तक नहीं बनवाई थी। करीबन चार तीन चार घंटे की कड़ी मष्ककत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।