पीड़िता का सिविल अस्पताल में चल रहा इलाज
-
पीड़िता के परिवार ने पहले भी पशु बेचकर दिए थे 50 हजार रुपये
तपा/बरनाला (सच कहूँ न्यूज)। गांव शैहणा निवासी महिला को ससुराल परिवार के सदस्यों ने मुंह पर गर्म प्रेस रखकर जला दिया, जिसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस अत्याचार का शिकार झुलसी महिला दो बच्चों समेत सिविल अस्पताल तपा में इलाज करवा रही है। पीड़ित सर्वजीत कौर ने बताया कि छह साल पहले उसका विवाह पातड़ा के नजदीक गांव लाडवा में हरविंदर सिंह के साथ था था। शादी के बाद सब कुछ अच्छा चल रहा था और दो बच्चे हैं। परंतु कुछ समय बाद ससुराल परिवार द्वारा उसको तंग परेशान शुरू कर दिए और मारपीट शुरू कर दी।
जिससे वह परेशान रहने लगी। ससुराल के परिवार ने उसकी हर दिन मारपीट शुरू कर दी। इस मारपीट में और अत्याचार में उसकी ननद सास ससुर और पति शामिल हैं। जिनके द्वारा मारपीट और दहेज की मांग को लेकर उसको मानसिक रूप से परेशान करना शुरू कर दिया। हद तो उस समय होगी जब गर्म प्रेस थे उसके शरीर के विभिन्न अंगों पर लगा दिया, जिससे वह झुलस गई, जबकि ससुराल परिवार की मांग पर उसे 50 हजार पशुधन बेचकर दिया गया था, परंतु फिर भी उसके ससुराल परिवार ने अत्याचार करने से पीछे नहीं हटे। जिसके बाद चार दिसंबर को उसे गर्म पेस से मुंह, बाजू व शरीर के अन्य अंगों को जला दिया। महिला की मां दर्शन कौर, भाई व जसवीर सिंह ने पुलिस से सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस कार्रवाई कर रही है : डीएसपी
डीएसपी तपा रविदर सिंह रंधावा ने कहा कि उनकी तरफ से पीड़ित के बयान दर्ज करके अगली कार्रवाई की जाएगी व डाक्टरी रिपोर्ट पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।