ट्रंप के मुख्य वकील डाउड ने दिया इस्तीफा

Dowd, Resigns, Donald Trump, Lawyer, Amid, Disagreements, Strategy

वाशिंगटन (वार्ता):

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मुख्य वकील जॉन डाउड ने इस्तीफा दे दिया है। अमेरिकी अखबार न्यूयार्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रपति चुनाव में कथित रूसी हस्तक्षेप की जांच में श्री ट्रंप का प्रतिनिधित्व कर रहे मुख्य वकील श्री डाउड ने इस्तीफा दे दिया है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि श्री ट्रंप डाउड की सलाहों को नजरअंदाज कर रहे थे। इसलिए उन्होंने इस्तीफा दे दिया। श्री डाउड ने न्यूयार्क टाइम्स से टेलीफोन पर बातचीत में कहा ‘मुझे राष्ट्रपति पसंद हैं और उन्हें मैं शुभकामनाएं देता हूं। वास्तव में वह बहुत अच्छे इंसान हैं।’

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।