सिर पर धारदार हथियार से चोट का निशान
नोहर (सच कहूँ न्यूज)। सड़क किनारे गंभीर हालत में मिले अज्ञात व्यक्ति की बीकानेर में इलाज के दौरान मौत हो गई। जिले की नोहर पुलिस ने बीकानेर के पीबीएम से शव को लाकर नोहर राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है। मृतक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार दस अगस्त को नोहर पुलिस को साहवा बाइपास पर सड़क किनारे करीब 35-36 वर्षीय एक व्यक्ति गंभीर हालत में मिला। उसके सिर में किसी धारदार हथियार से गंभीर चोट लगी हुई थी। प्रथम दृष्टया हत्या कर शव फेंकने की बात सामने आ रही है। पुलिस ने घायल को एंबुलेंस 108 की मदद से नोहर के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया। हालत नाजुक होने पर उसे चिकित्सकों ने पहले हनुमानगढ़ व बाद में 11 अगस्त को बीकानेर रेफर कर दिया। बीकानेर में इलाज के दौरान अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। नोहर पुलिस ने बीकानेर पहुंच शव को अपने कब्जे में लिया। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
क्या बोले जांच अधिकारी
मामले की जांच कर रहे हैड कांस्टेबल खेमराज मीणा ने बताया कि सिर पर धारदार हथियार से चोट व मौके के हालात देखकर यही प्रतीत होता है कि अज्ञात युवक की हत्या की गई है। उन्होंने बताया कि सिर के अलावा शरीर पर अन्य किसी जगह खरोंच तक का निशान नहीं था। अगर कोई वाहन से टक्कर होती तो शरीर के अन्य हिस्से पर चोट आदि लगना स्वभाविक है। लेकिन इसमें ऐसा नहीं है। उन्होंने बताया कि युवक के पास से एक बैग व पर्स बरामद हुआ था। लेकिन कोई ऐसा दस्तावेज नहीं मिला जिससे उसकी पहचान हो सके। उन्होंने मृतक के क्षेत्र से बाहर का होने की संभावना जताई। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।