नई दिल्ली। भारत की खुफिया एजेंसियों को आशंका है कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आतंकी अपनी साजिश को अंजाम देने की फिराक में हैं। इंटेलिजेंस ब्यूरो ने शक जाहिर किया है कि लाल किले और उसके आसपास के इलाकों में कुछ दहशतगर्द आतंकी वारदात को अंजाम दे सकते है। आईबी ने अपने अलर्ट में लाल किले के सामने जामा मस्जिद के इलाके में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने का शक जताया है। आईबी ने अपने अलर्ट में कहा है कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आतंकी प्लेन या हेलीकॉप्टर हाईजैक कर सकते हैं।
गौरतलब है कि स्वतंत्रता दिवस के लिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। दिल्ली पुलिस इस महत्वपूर्ण राष्ट्रीय पर्व को निर्बाध एवं सुरक्षित तरीके से सम्पन्न कराने के लिए अतिरिक्त चौकसी बरत रही है। दिल्ली पुलिस की ओर से प्राप्त जानकारी के मुताबिक स्वतंत्रता दिवस के मुख्य आयोजन स्थल लाल किले से लेकर पुरानी दिल्ली के आसपास के इलाकों में चप्पे चप्पे नजर रखने के लिए दिल्ली पुलिस के लगभग 20 हजार जवानों को तैनात किया जा रहा है, इनमें लगभग 500 विशेष कमांडो भी शामिल हैं।
600 सीसीटीवी कैमरे
आयोजन स्थल और आसपास के इलाके को सुरक्षा के लिहाज से 16 सेक्टरों में बांटा गया है। प्रत्येक सेक्टर में सुरक्षा की जिम्मेदारी एसीपी स्तर के अधिकारी को सौंपी गई है। आयोजन स्थल के आसपास 600 सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं जिसमें उच्च क्षमता वाले 100 एचडी कैमरे भी शामिल हैं।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।