Jhalawar couple murder case : झालावाड़ (सच कहूं न्यूज)। भवानी मंडी कस्बे के एक अस्पताल में दंपति पर चाकू-लाठी से हमला कर हत्या के मामले में मुख्य अभियुक्तों को भगाने में मदद करने और उन्हें पनाह देने के आरोप में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वहीं मुख्य अभियुक्त भैरू गुर्जर और करण गुर्जर की निशांदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू और लाठी बरामद की गई। Jhalawar couple murder case
एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि आरोपी रितिक चौधरी पुत्र जुगल किशोर (22) थाना रामगंज मंडी जिला कोटा ग्रामीण, शकील पुत्र हुसैन खान (35) थाना भानपुरा जिला मंदसौर मध्य प्रदेश और अहमद नबी पुत्र लियाकत (22) थाना मकबरा जिला कोटा शहर के रहने वाले हैं। आरोपियों के पास से रैकी में प्रयुक्त मोबाइल जप्त किए गए हैं।
एसपी तोमर ने बताया कि 14 सितंबर को भवानी मंडी कस्बे में हॉस्पिटल दिखाने आए थाना सुनेल हाल भैंसोदामंडी निवासी जितेंद्र सिंह उर्फ जीतू बना और उसकी पत्नी अनीता बाई पर आरोपी भेरुलाल गुर्जर, दिनेश भील व करण गुर्जर निवासी सुनेल हाल भवानी मंडी द्वारा चाकू व डंडे से जानलेवा हमला किया। जिसमें महिला की मौके पर मौत हो गई और पति जीतू बना की इलाज के दौरान मौत हो गई। Jhalawar News
इन तीनों के अलावा इस दोहरे हत्याकांड की साजिश में बल्लू गुर्जर, संजू गुर्जर, अमर गुर्जर, राहुल गुर्जर निवासी पचपहाड़ व इनके अन्य साथी थे जो रैकी कर रहे थे। मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर मुख्य आरोपी भैरू गुर्जर और उसके तीन साथियों को घटना के अगले दिन ही गिरफ्तार कर लिया था। Jhalawar News
सीओ मनोज कुमार गुप्ता व एसएचओ मांगे लाल यादव के नेतृत्व में टीम द्वारा हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त और उसके साथियों को घटना के बाद फरार करने तथा आश्रय देने के मामले में आरोपी रितिक चौधरी, शकील और अहमद नबी को रविवार को गिरफ्तार किया है। Jhalawar couple murder case
यह भी पढ़ें:–भारतीय वायुसेना ने किया सूर्य किरण एयरोबेटिक प्रदर्शन