लग सकता है तीन महीने का प्रतिबंध
नयी दिल्ली, एजेंसी।
विवादास्पद पाकिस्तानी ओपनर अहमद शहज़ाद डोप टेस्ट में फेल हो गये हैं जिसके बाद उन पर तीन महीने का प्रतिबंध लग सकता है। हालांकि पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड(पीसीबी) ने आधिकारिक रूप से शहज़ाद के नाम का खुलासा नहीं किया है। शहज़ाद को पहले भी उनके व्यवहार के कारण चयनकर्ताओं ने टीम में कई बार नज़रअंदाज़ किया है लेकिन मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शहज़ाद के डोप टेस्ट में फेल होने की खबर है। पाकिस्तान के जियो न्यूज़ के अनुसार बल्लेबाज़ का पाकिस्तान कप के दौरान डोप टेस्ट हुआ था।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने भी की बल्लेबाज़ के डोप में फेल होने पुष्टि
19 अप्रैल से एक मई तक चले पांच टीमों के एकदिवसीय टूर्नामेंट के दौरान शहज़ाद का सैम्पल लिया गया था। शहज़ाद टूर्नामेंट के दौरान खैबर पख्तूनवा के लिये 372 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे थे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने भी बल्लेबाज़ के डोप में फेल होने की पुष्टि कर दी है जबकि पीसीबी अध्यक्ष नज़म सेठी ने भी इस खबर को सही ठहराया है।
पीसीबी ने ट्विटर पर कहा“ एक खिलाड़ी को प्रतिबंधित दवाओं के सेवन का दोषी पाया गया है। लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(आईसीसी) के नियमों के तहत खिलाड़ी का नाम सार्वजनिक नहीं किया जा सकता है जब तक की सरकार की डोपिंग रोधी एजेंसी नमूनों की जांच पर अपनी मुहर न लगा दे। हम इसकी पुष्टि एक या दो दिनों में करेंगे।”
HINDI NEWS से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें FACEBOOK और TWITTER पर फॉलो करें।