नयी दिल्ली। दूरदर्शन अगले वर्ष अगस्त माह में रोबोकॉन 2022 के अंतरराष्ट्रीय मुख्य प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा। सूचना और प्रसारण मंत्रालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार एबीयू रोबोकॉन ‘एशिया-पैसिफिक ब्रॉडकास्टिंग यूनियन’ द्वारा आयोजित की जाने वाली रोबोट प्रतियोगिता है और हर वर्ष विभिन्न सदस्य देशों द्वारा इसका आयोजन किया जाता है।
वर्ष 2022 में इसे दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। एबीयू रोबोकॉन 2021 का संचालन चीन ने किया था, जिसमे भारत की तरफ से प्रतियोगिता के मुख्य मुकाबले में अहमदाबाद में निरमा विश्वविद्यालय और गुजरात प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की टीमों ने भाग लिया था। प्रसार भारती बोर्ड की सदस्य शाइना एनसी ने सभी इंजीनियरिंग छात्रों, विशेषकर लड़कियों से दूरदर्शन द्वारा आयोजित होने वाले अगले वर्ष के रोबोकॉन में भाग लेने की अपील की।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।