Hair Care Tips in Hindi: आज के दौर में बालों का झड़ना, बाल झड़-झड़कर गंजे हो जाना एक आम समस्या बन गई है, क्योंकि आज दिनचर्या ही कुछ ऐसी हो गई, खानपान ही कुछ ऐसा हो गया है जिसके कारण यह बड़ी समस्या बनकर बढ़ती ही जा रही है। आजकल तो यह समस्या छोटे-छोटे बच्चों में भी देखी जा सकती है जोकि बहुत ही गंभीर समस्या है। कहते हैं बालों से इंसान का व्यक्तित्व निखर कर आता है, खूबसूरती में चार-चांद लगते हैं, सिर पर रौनक सी रहती है और अगर बाल ही झड़ जाएँ, सिर गंजा हो जाए तो चमन ही उजड़ा-उजड़ा सा नजर आता है। Hair Care Tips
यानि बाल झड़ जाने से इंसान की खूबसूरती जाती रहती है। इन बालों की वजह से कई बार तो लोग अपने किसी दोस्त या रिश्तेदारों के सामने जाने से कतराते रहते हैं। यह नहीं है कि लोग इन बालों के झड़ने का कोई इलाज नहीं करते हैं। लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं ताकि बाल ना झड़ें लेकिन उनके सारे उपाय नाकाफी होते हैं। बहुत से लोग तो इलाज-उपायों से थक-हारकर विग तक लगवा लेते हैं, ताकि उनकी खूबसूरती को ग्रहण न लगे। अब ऐसे लोगों को चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है, क्योंकि आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बालों को झड़ने से रोकने के घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं जिनको अपनाकर आप अपने बालों को झड़ने से रोक सकते हैं और जो बालों की ग्रोथ करने में कारगर सिद्ध हो सकते हैं:-
नसों से Bad cholesterol को पिघलाकर खून से अलग कर देंगी ये चीजें
करी पत्ता और इसका सही इस्तेमाल | health news
करी पत्ते के बारे में तो आप सभी भली-भांति परिचित होंगे, जिसका इस्तेमाल खाने की चीजों का स्वाद बढ़ाने के लिए किया जाता है। आपको बता दें कि जहां ये खाने के स्वाद को बढ़ाकर मुंह का जायका बढ़ाता है, वहीं आपके उत्तम स्वास्थ्य के लिए भी बहुत लाभदायक सिद्ध होता है उसी उत्तम स्वास्थ्य में आपके बाल भी आ जाते हैं। करी पत्ते का इस्तेमाल बालों को झड़ने से रोकने एवं उनकी ग्रोथ के लिए भी किया जाता है। मगर जरूरत है इसके सही इस्तेमाल की, तभी इसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिल सकते हैं।
जानें क्या है सही इस्तेमाल? Hair Care Tips
अगर आप अपने बालों की खूबसूरती बढ़ाना चाहते हैं, बालों को घने, काले एवं मजबूत करना चाहते हैं तो उसके लिए आप करी पत्ते का मास्क बनाकर बालों में लगा सकते हैं। आपको बस इतना करना है कि करी पत्ता, मेथी और आंवला लेना है। इन तीनों चीजों को लेकर मिक्सर में अच्छे से पीस लें। तत्पश्चात इस पेस्ट को लगभग आधा घंटा बालों में लगाकर रखें। फिर बालों को धो लें। इससे बाल घने, काले होंगे और साथ ही बाल झड़ने से भी रुक जाएंगे।
करी पत्ता और नारियल तेल | Hair Care Tips
एक अन्य नुस्खे में आप करी पत्ते को नारियल तेल के साथ भी लगा सकते हैं जिसे लगाने से भी बाल झड़ने से रुक जाते हैं। इस तेल को बनाने के लिए आप एक पैन में नारियल तेल लें। इसे गर्म करें और इसमें कुछ करी पत्ते डालकर गैस पर तब तक पकाएं, जब तक कि करी पत्ते पककर काले ना हो जाएं।
थोड़ी देर में आप देखेंगे कि आपका करी पत्ता आॅयल तैयार हो गया है। अब इसे थोड़ी देर के लिए ठंडा होने के लिए रखे दें। फिर इसे किसी शीशी में भर लें और हल्का गर्म ही अपनी स्कैल्प पर लगाकर मसाज करें। आपको इसका इस्तेमाल रात के समय ही करना है और सारी रात बालों में लगा रहने दें। सुबह उठ कर शैम्पू से सिर को अच्छे से धो लें। आपको बेहतरीन परिणाम अगर चाहिए तो इस तेल को सप्ताह में कम से कम दो बार जरूर लगाएं और फर्क देखें। फर्क अलग ही देखने को मिलेगा।
Benefits Of Turai: तोरई की सब्जी खाने के एक नहीं अनेक हैं फायदे
नोट: लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी के लिए है। सच कहूँ इसकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले अपने डाक्टर या किसी विशेषज्ञ से संपर्क कर सकते हैं।