नई दिल्ली। Rbi News: आपने कई बार ऐसा किया होगा कि किसी दुकानदार द्वारा चुपके से या गलती से आपको कटा-फटा नोट थमा दिया गया हो तो आपके द्वारा उसे तुरंत वापस लौटा दिया गया होगा। लेकिन उस स्थिति में क्या करें, जब एटीएम ही आपको कटे-फटे नोट थमा दे। क्या आप एटीएम को टक्कर मारेंगे? या एटीएम में वापिस डाल देंगे। क्योंकि कटे-फटे नोट यदि मार्केट में चलाएंगे तो यह नहीं चलेगा और तो और कोई दुकानदार भी इसे लेने से मना कर देगा। ऐसे में क्या करें? इस लेख के माध्यम से आपको जानकारी दी जा रही है कि यदि आपके साथ भी ऐसा हो जाए या आपके पास भी एटीएम से मिले कटे-फटे नोट हैं तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आरबीआई ने इसे लेकर हाई नियम बनाया है, साथ ही सभी बैंकों को निर्देश भी दिया है। Rbi News
बता दें कि यदि आप किसी एटीएम से पैसे निकाल रहे हैं और उस एटीएम से कटे-फटे नोट निकल जाएं तो आपको ऐसे समय में घबराना नहीं चाहिए, क्योंकि आरबीआई का नियम कहता है कि ऐसे नोटों को बैंकों से आसानी से बदला जा सकता है। कोई भी बैंक ऐसे नोटों को बदलने से मना नहीं कर सकता और इसके लिए बड़ी लंबी प्रक्रिया भी नहीं होती। बैंक जाकर आप मिनटों में कटे-फटे नोटों के बदले में अच्छे नोट ले सकते हैं।
आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि जब भी एटीएम से कटे-फटे नोट निकलें तो वह एटीएम जिस बैंक से लिंक्ड है, उस बैंक में जाकर एक एप्लिकेशन लिखें, जिसमें आपको सारी डिटेल लिखनी होगी। जैसे पैसे कब, किस एटीएम से निकाले, एप्लिेकेशन के साथ ही पैसे निकालने की स्लिप भी लगाएं। ऐसे समय में यदि आपके पास रसीद यानी स्लिप भी नहीं है तो क्या करें। ऐसे में आप पैसे निकालने के बाद आये अपने मोबाइल फोन के मैसेज की जानकारी भी बैंक को शेयर कर सकते हैं। एप्लिकेशन के जमा करने पर ही साथ के साथ ही आपके नोट बदल दिए जाएंगे।
एक बार में इतने नोट बदले जा सकते हैं | Rbi News
आरबीआई के अनुसार कटे-फटे और गंदे नोटों को लेकर समय-समय पर सर्कुलर जारी किया जाता है, जिसमें बताया गया है कि बैंक जाकर आप आसानी से ऐसे नोटों के बदले में नए नोट ले सकते हैं, जिसके लिए वैसे तो कोई चार्ज नहीं देना होता है, लेकिन फटे हुए नोटों की स्थिति के आधार पर पैसा मिलता है। आरबीआई के अनुसार कोई भी व्यक्ति एक बार में ज्यादा से ज्यादा 20 नोट ही बदलवा सकता है। इतना ही नहीं, इन नोटों की वैल्यू पांच हजार रुपये से ज्यादा भी नहीं होनी चाहिए।