मॉस्को (एजेंसी)। रूस में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की प्रतिनिधि मेलिता वुजनोविक ने कहा कि कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन ओमीक्रोन से नहीं घबराएं। वुजनोविक ने सोलोविएव लाइव यूट्यूब शो कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि घबराना नहीं चाहिए, जैसा कि हम अभी तक नहीं जानते हैं, अगर यह वायरस एक वैक्सीन को छोड़ देता है, तो यह किसी भी वैक्सीन के प्रभाव को कितना कम कर करेगा हमें यह फिलहाल नहीं पता। उन्होंने कहा कि बेशक, अफ्रीका के पास पर्याप्त वैक्सीन नहीं हैं, भले ही दक्षिण अफ्रीकी गणराज्य वैक्सीन का उत्पादन करता है। हालांकि, उन्होंने माना कि ओमीक्रोन वेरिएंट अन्य स्ट्रेनों की तुलना में अधिक संक्रामक हो सकता है।
चेक गणराज्य में ओमीक्रोन के मामले की पुष्टि
चेक गणराज्य के लिबरेक शहर के एक अस्पताल में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के मामले की पुष्टि हुई है। चेक टीवी ने यह रिपोर्ट दी है। प्रधानमंत्री लेडी बाबिस ने कहा कि एक महिला का ओमीक्रोन स्ट्रेन के लिए परीक्षण किया गया है। उसने नामीबिया की यात्रा की थी और दक्षिण अफ्रीकी गणराज्य तथा दुबई से होते हुए चेक गणराज्य लौटी है। बाद में चेक टीवी ने लुबेरेक अस्पताल के हवाले से महिला के ओमीक्रोन वेरिएंट से संक्रमित होने की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि महिला में बीमारी के हल्के लक्षण हैं। उसे आईसोलेशन में रखा गया है।
इजरायल ने ओमीक्रोन के प्रसार को रोकने के लिए सीमाएं की बंद
इजरायल ने कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के प्रसार को रोकने के लिए देश में विदेशियों के प्रवेश पर दो सप्ताह के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट के कार्यालय ने यह जानकारी दी है। प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार शनिवार रात कोरोना को लेकर हुई मंत्रिमंडल की बैठक में सभी सीमाओं को विदेशियों के लिए 14 दिनों तक बंद करने का फैसला लिया गया। उन्होंने बताया कि विदेश से लौटने वाले इजरायल नागरिकों को हवाईअड्डे पर कोरोना वायरस की जांच करानी होगी।
फिर उन्हें स्वयं को आईसोलेशन में रखना जरूरी होगा। जिसके बाद उन्हें फिर से परीक्षण करवाना होगा। उन्होंने कहा कि अफ्रीकी देशों लौटने वाले इजरायली नागरिकों को विशेष होटलों में स्वयं को आईसोलेशन पर रहना जरूरी होगी। ओमीक्रोन स्ट्रेन का परीक्षण पॉजिटिव पाये जाने वाले सभी लोगों की निगरानी की जाएगी। उल्लेखनीय है कि इजरायल में शुक्रवार को कोरोना वायरस के ओमीक्रोन वेरिएंट का मामला सामने आया है। कई अन्य संदिग्ध मामलों की परीक्षण रिपोर्ट नहीं आने से पुष्टि लंबित है।
बंगलादेश ने द. अफ्रीका के यात्रियों पर लगायी रोक
बंगलादेश ने कोविड-19 के एक नए संस्करण के प्रसार के बीच दक्षिण अफ्रीका के यात्रियों के प्रवेश को शनिवार को स्थगित कर दिया। यह घोषणा करते हुए बंगलादेश के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जाहिद मलिक ने कहा कि बंगलादेशी सरकार दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के नए प्रकार पाये जाने की घटना से अवगत है। उन्होंने कहा कि हमने तत्काल प्रभाव से दक्षिण अफ्रीका से यात्रा स्थगित करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि ‘ओमिक्रॉन’ नामक कोरोना का यह नया प्रकार अत्यधिक आक्रामक है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।