सचखंडवासी माता चावली देवी इन्सां की पार्थिव देह दान, परिवारजनों व संगत ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई

Rajasthan News
सचखंडवासी माता चावली देवी इन्सां की पार्थिव देह दान, परिवारजनों व संगत ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई

यूपी के मेजर एसडी सिंह आयुर्वैदिक मेडिकल कॉलेज में भेजा पार्थिव शरीर

पदमपुर (सच कहूँ/ नरेश तनेजा इन्सां)। लेकर कहां कुछ वापस जाना, ये शरीर भी अब दान है। डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी ‘अमर सेवा’ मुहिम के तहत इस वाक्य को वास्तविक अर्थों में चरितार्थ कर रहे हैं। इसी के अंतर्गत शनिवार को ब्लॉक पदमपुर के वार्ड नंबर 7 निवासी 67 वर्षीय माता चावली देवी इन्सां का नाम भी देहदानियों की सूची में शामिल हो गया। उनके पार्थिव शरीर को मेजर एस डी सिंह आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर फरुखाबाद, उत्तरप्रदेश को दान किया गया। Rajasthan News

माता चावली देवी इन्सां वीरवार सुबह अपनी सांसारिक यात्रा पूरी कर कुल मालिक सतगुरु के चरणों में सचखंड जा विराजी। जिसके पश्चात परिवार के सदस्यों ने ब्लॉक पदमपुर की कमेटी से संपर्क कर सचखंडवासी की अंतिम ख्वाहिश को पूरा करते हुए उनका मृत शरीर मेडिकल शोध कार्यों के लिए मेजर एस डी सिंह आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज और रिसर्च सेंटर फरुखाबाद, उत्तरप्रदेश को दान कर दिया। इससे पूर्व सचखंडवासी के आवास से ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ का इलाही नारा व अरदास का शब्द बोलकर माता चावली देवी इन्सां का शव फूलों से सजी एंबुलेंस में रखा गया।

माता चावली देवी इन्सां ने अटूट विश्वास के साथ अनेक मानवता भलाई के कार्य किये

इसके पश्चात उपस्थित शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सेवादार बहन-भाइयों ने ‘शरीरदानी माता चावली देवी इन्सां अमर रहे’ के नारे लगाते हुए उनके आवास से बहुत भारी तादाद में नम आंखों से साध-संगत ने पदमपुर शहर के मुख्य मार्गों एवं बाजार से होते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज के लिए रुखसत किया। सचखंडवासी माता चावली देवी इन्सां का बचपन से ही अपने सतगुरु पूज्य गुरु संत डॉ गुरमीत राम रहीम जी इन्सां पर अटूट विश्वास रहा था। जिसके चलते हुए उन्होंने अनेक मानवता भलाई के कार्य किये। माता चावली देवी इन्सां का सारा परिवार ही डेरा सच्चा सौदा से जुड़ा हुआ है और हमेशा ही मान्यता भलाई के कार्यों में अग्रणी रहा है।

इस मौके पर सचखंडवासी के पुत्र सुनील कुमार इन्सां, बहु शांति इन्सां,पौत्र गोविंद कुमार, राहुल कुमार, 85 मेंबर टहल सिंह इन्सां, गौरव अरोड़ा इन्सां, दर्शन सिंह इन्सां, ममता अरोड़ा इन्सां, संगीता बजाज इन्सां, सिमरन इन्सां के अलावा ब्लॉक पदमपुर के जिम्मेवार 15 मैंबर छिन्दर पाल इन्सां, मोती राम इन्सां, राधे श्याम इन्सां, नरेश इन्सां, मानव इन्सां, ब्लॉक प्रेमी सेवक राजेन्द्र इन्सां, प्रेमी सेवक गोविंद इन्सां, डॉ कुलदीप सिंह इन्सां, लेखराम इन्सां, देवी लाल इन्सां सहित उनके सगे संबंधी व ब्लॉक पदमपुर से शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सेवादार भाई-बहन व ब्लॉक जिम्मेवार मौजूद रहे। इस पहल को गली व मोहल्लावासियों ने समाज में बदलाव के लिए अनुकरणीय मिसाल बताया। Rajasthan News

Body Donation: शरीरदानी सत्या देवी: मरने से पहले कहा था मेरा शरीर दान करना है!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here