मेडिकल रिसर्च के लिए माता सीतादेवी इन्सां की देहदान

Welfare Works
मेडिकल रिसर्च के लिए माता सीतादेवी इन्सां की देहदान

पूज्य गुरुजी की प्रेरणा पर चलते हुए परिजनों ने किया शरीरदान } Welfare Works

सादुलशहर (सच कहूँ/लखजीत)। यहां के वार्ड एक निवासी माता सीतादेवी इन्सां (80) धर्मपत्नी सुरजाराम मंगलवार को अपनी सांसारिक यात्रा पूर्ण कर मालिक के चरणों में सचखण्ड जा विराजीं। परिजनों ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा पर चलते हुए माता सीतादेवी इन्सां की पावन देह को मेडिकल रिसर्च के लिए बुधवार को दान किया। माता की देह चिकित्सा रिसर्च सेंटर के लिए शहीद करतार सिंह सराभा आयुर्वेदिक एवं मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल सराभा लुधियाना पंजाब को दान की गई। Welfare Works

देहदान को रवानगी से पूर्व साध-संगत ने डेरा सच्चा सौदा की मर्यादा के अनुसार धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा का गगनभेदी नारा व अरदास का शब्द बोलकर पावन मृत देह को फूलों से सजी एंबुलेंस में रखा। तत्पश्चात मौजूद परिवारजनों, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार बहन-भाई व अन्य साध-संगत एंबुलेंस के साथ-साथ गगनभेदी नारे लगाते हुए चली और सम्मान के साथ परिजनों, रिश्तेदारों व साध-संगत ने देहदानी माता सीतादेवी इन्सां अमर रहे, अमर रहे के गगनभेदी नारे लगाए। बाद में यहां से एंबुलेंस को मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना किया गया।

माता की अंतिम इच्छा को पूरा करने के लिए देहदान

इस मौके पर देहदानी माता सीतादेवी इन्सां के पुत्र टेलर राजेन्द्र इन्सां, मास्टर मेहरचन्द इन्सां, जीएसएम रतीराम इन्सां, जीएसएम कृष्ण इन्सां, मदन इन्सां, बीरबल इन्सां, रामकुमार इन्सां ने माता के सच्चखंडवासी होने पर डेरा सच्चा सौदा हेल्पलाइन पर प्रेमी समिति जिम्मेवारों के मार्फत संपर्क किया और अपनी माता की अंतिम इच्छा को पूरा करने के लिए देहदान करवाने को कहा। जिस पर चिकित्सा टीम द्वारा मेडिकल कॉलेज में देहदान की रिक्त सीट पर माता का शरीर दान चिकित्सा रिसर्च के लिए करवाया गया।

माता की पार्थिव देह को अंतिम रवानगी से पूर्व पौत्रियों व पुत्रवधुओं ने अर्थी को कंधा देकर पूज्य गुरू संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा चलाई गई बेटा बेटी एक समान महिम को सार्थक किया। अंतिम यात्रा सिंह सिंगाठिया निवास से रवाना होकर शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई बस स्टैंड के पास पहुंची और यहां से पार्थिव देह को एंबुलेंस के माध्यम से रवाना किया गया। Ram Rahim

इस अवसर पर जीएसएम मानकसिंह इन्सां, 85 मेंबर चिमनलाल भूतना, हरीश बजाज, गुरमेल सिंह, केवल सिडाना, 15 मेंबर रिंकू नागपाल, प्रतीक बजाज, संदीप इन्सां, हिमांशु नागपाल, प्रेमी सेवक तिलक चिलाना, ब्लॉक प्रेमी सेवक बबलू इन्सां, आंचल इन्सां, निशा इन्सां सहित काफी संख्या में साध.संगत रिश्तेदार मौजूद रहे। Welfare Works

यह भी पढ़ें:– Rajasthan Election 2023: आज शाम 6 बजे थमेगा प्रचार-प्रसार, ये हिदायतें हुई जारी!