भाग सिंह इन्सां की मृत देह मेडीकल रिसर्च के लिए दान

donates dead body for

भाग सिंह इन्सां अमर रहे के नारों के साथ दी अंतिम विदाई

बठिंडा/पक्का कलां। डेरा सच्चा सौदा की पवित्र शिक्षाओं पर अमल करते ब्लॉक रामां नसीबपुरा के गांव शेरगढ़ में एक डेरा श्रद्धालु के मरणोंपरांत उसके पारिवारिक सदस्यों ने मृत देह को मैडीकल रिसर्च के लिए दान किया है। प्राप्त जानकारी अनुसार नंबरदार भाग सिंह इन्सां (90) का अचानक देहात हो गया। उनकी अंतिम इच्छा अनुसार उनके भाई सुदागर सिंह, पत्नी गुरदयाल कौर इन्सां, पुत्र मलकीत सिंह, बलौर सिंह, गरदौर सिंह, जशनपी्रत सिंह और प्रदीप कौर ने आपसी सहमति से मृतक भाग सिंह नंबरदार की अंतिम इच्छा पूरी करते हुए उनका शरीर होम्युपैथी मैडीकल इंस्टीट्यूट टांटिया श्रीगंगानगर को दान कर दिया।

मृत देह को ब्लॉक के गांवों में बड़ी संख्या में साध -संगत, गांववासियों, रिश्तेदार व शाह सतनाम सिंह जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने पहुंच कर मृतक दे निवास स्थान से काफिले के रूप में अनाज मंडी तक भाग सिंह इन्सां अमर रहे के नारों के साथ अंतिम विदाई दी। मृत देह को लेने पहुंचे अस्तपाल के डॉ. महिंद्र कुमार ने पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां व समूह परिवार का धन्यवाद किया।

ब्लॉक के गुरप्रीत सिंह गयाना ने परिवार का धन्यवाद करते नंबरदार भाग सिंह इन्सां के जीवन संबंधी जानकारी देते कहा कि वह काफी लंबे समय से डेरा सच्चा सौदा के साथ जुड़े हुए थे और इन का परिवार भी मानवता भलाई कामों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेता है और अब भाग सिंह इन्सां का शरीरदान कर परिवार ने बहुत बड़ा उपकार किया है।  इस मौके ब्लाक भंगीदास, भोला सिंह इन्सां, सुजान बहन सतविन्दर कौर इन्सां, पवन कुमार इन्सां, राजवीर इन्सां, सिवराज इन्सां, हरजीत सिंह इन्सां, रजिन्दर सिंह इन्सां, विभिन्न गांवों के भंगीदास, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग के सेवादार बहन /भाई, गांव के गणमान्यजन, गांववासियों के अलावा रिश्तेदार भी उपस्थित थे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।