पार्थिव देह मेडिकल रिसर्च हेतु की दान
- दो अंधेरी जिंदगियों को रोशन करेंगे नेत्र
- आखिरी सांस तक सतगुरु पर दृढ़ विश्वास के साथ सुमिरन में रहीं तल्लीन
सोनीपत (सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा के सेवादार न सिर्फ इस जहां में रहते बल्कि इस दुनिया से रूखस्त होकर भी इन्सानियत के काम आते हैं। इसी क्रम में श्यामो इन्सां (72) पत्नी ओमप्रकाश इन्सां निवासी गाँव रामपुर, ब्लॉक खरखौदा, सोनीपत के मरणोपरांत उनके नेत्र श्रॉफ चेरिटेबल आई डूनेशन होस्पिटल दरियागंज (दिल्ली) और पार्थिव देह मेडिकल रिसर्च हेतु महर्षि मार्कण्डेय मेडिकल कॉलेज, मुलाना, जिला अंबाला को दान की गई। जानकारी के अनुसार खरखौदा के ब्लॉक भंगीदास त्रिलोक इन्सां की माता श्यामो देवी इन्सां बुधवार को अपनी स्वांसों रूपी पूंजी पूर्ण कर कुल मालिक के चरणों में सचखंड जा विराजी।
माता श्यामो देवी इन्सां की अंतिम इच्छानुसार परिजनों ने उनके नेत्र और पार्थिव देह मेडिकल रिसर्च हेतु दान करने का निर्णय लिया। तत्पश्चात उनके नेत्र श्रॉफ चेरिटेबल आई डूनेशन होस्पिटल दरियागंज (दिल्ली) को दान कर दिए गए, जहां ये दो अंधेरी जिदंगियों को रोशन करेंगे। वहीं बहालगढ़ नामचर्चा घर तक उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई। इस दौरान उनके परिजनों, रिश्तेदारों, ब्लॉक खरखौदा के जिम्मेवारों, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों और बड़ी संख्या में साध-संगत ने माता श्यामो देवी इन्सां को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके साथ ही साध-संगत ने ‘जब तक सूरज चांद रहेगा, माता श्यामो देवी का नाम रहेगा’ के साथ आसमान गूंजायमान कर दिया।
इसके पश्चात माता श्यामो देवी की पार्थिव देह फूलों से सजी एंबुलेंस में महर्षि मार्कण्डेय मेडिकल कॉलेज, मुलाना जिला अंबाला के लिए रवाना की गई। ये शरीरदान समाज कल्याण शिक्षा समिति, सोनीपत के माध्यम से किया गया, जो अब तक जिले में 24 शरीरदान करवा चुकी है, जिनमें से दो डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालुओं की हैं। बता दें कि माता श्यामो देवी इन्सां ने सन् 1992 में पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां से नाम की अनमोल दात प्राप्त की थी और मानवता भलाई कार्यों में हमेशा आगे रहती थी। वे अपने अंतिम समय तक पूज्य गुरु जी पर दृढ़ विश्वास के साथ राम-नाम के सुमिरन में तल्लीन रहीं। वहीं उनका पूरा परिवार डेरा सच्चा सौदा का अनथक सेवादार है और इन्सानियत की भलाई के कार्यों में हमेशा आगे रहता है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।