बेटी के जन्मदिन पर पत्रकार सुधीर अरोड़ा ने 21वीं बार रक्तदान कर बच्चों को मास्क और मिठाई बांटकर बटौरी खुशियां
अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। रक्तदान जीवनदान है, यही कारण है कि गुरुजनों की शिक्षाओं से प्रेरित लोग विशेष अवसरों पर रक्तदान के लिए आगे रहते हैं। सोमवार को भी स्थानीय सिविल अस्पताल के ब्लड बैंक में गांव वरियाम खेड़ा निवासी डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु अबोहर के ‘दैनिक सचकहूँ’ के पत्रकार सुधीर अरोड़ा पूजा इन्सां (दम्पति) ने अपने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणाओं का अनुशरण करते हुए अपनी बेटी प्रियल के तीसरे जन्म दिन पर रक्तदान किया।
सुधीर अरोड़ा ने 21वीं बार व उनकी धर्मपत्नी पूजा इन्सां ने तीसरी बार स्वैइच्छा से रक्तदान कर इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि उनके द्वारा किया रक्तदान किसी जरूरत मन्द की जिंदगी बचाने के अवश्य काम आएगा। साथ ही उन्होंने कोरोना कॉल के दौरान बच्चों को मास्क पहनने के साथ प्रेरित करते हुए मास्क बांटे और बच्चों को मिठाई खिलाकर खुशियों को बटौरा। इस मौके पर परिवारक जनों, रिश्तेदारों शुभचिंतको द्वारा प्रियल को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए अभिभावकों को बधाई दी गई।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।