पहले ही दिन 86 महिलाओं ने भरे संकल्प पत्र
संगरिया (सच कहूँ न्यूज)। अपेक्स वुमन क्लब द्वारा स्वास्थ्य विभाग व नगर पालिका के सहयोग से चलाए जा रहे रक्तदान (Donate Blood) जागरूकता अभियान के तहत गुरुवार को पोस्टर का विमोचन किया गया। उपखंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रवि खीचड़, ग्रा. वि. शिक्षा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र सहारण, नगर पालिका सफाई निरीक्षक हरप्रीत कौर, एसकेएम स्कूल के प्रिंसिपल एसके मुरारी, कन्या विद्यालय प्राचार्य स्नेह लता गाबा, अस्सिस्टेंट प्रोफेसर ओर स्काउट एंड गाइड की एडिशनल डिस्ट्रिक प्रोफेसर डॉ. रेणु झींझा, क्लब अध्यक्ष नीलम सोनी आदि ने ग्रामोत्थान विद्यापीठ महिला गृह विज्ञान महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पोस्टर का विमोचन किया।
इसकी थीम ब्लड को डोनेट करें, इंसानियत को प्रमोट करें थी। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत करते हुए क्लब अध्यक्ष व डिप्टी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर नीलम सोनी ने कहा कि महिलाओं के संपूर्ण विकास को लेकर क्लब द्वारा यह मुहिम शुरू की गई है। रक्तदान करने से महिलाओं का शारीरिक विकास तो होगा, साथ ही साथ उनके आत्मविश्वास में भी वृद्धि होगी। जिससे वो आत्मनिर्भर बनकर समाज व देश की सेवा कर सकेगी।
उन्होंने बताया कि महिलाओं को रक्तदान को लेकर जो भ्रांतियां हैं उन्हें दूर करना ही इस अभियान का उद्देश्य है। इसीलिए क्लब द्वारा विभिन्न सेमिनार व वार्ड वाइज कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं की रक्त संबंधी जांच व चिकित्सीय परामर्श दिया जाएगा। बीसीएमओ डॉ. रवि खीचड़ ने रक्तदान के महत्व को बताते हुए कहा कि रक्त को किसी भी प्रयोगशाला में उत्पादित नहीं किया जा सकता। यह केवल मानव द्वारा ही दान दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि एक यूनिट रक्त संभावित रूप से तीन लोगों की जान बचा सकता है।
प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र सहारण ने छात्राओं को अध्ययन के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य पर ध्यान रखने की बात कही। कार्यक्रम में नगर पालिका प्रतिनिधि सफाई निरीक्षक हरप्रीत कौर, प्राचार्य एसके मुरारी, प्राचार्य स्नेह लता गाबा, डॉ. रेणु झींझा ने भी अपने विचार रखे। मंच संचालन डॉ. जयश्री शर्मा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में शिक्षाविद् सरदार शेर सिंह तूर के निधन पर मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि भेंट की गई। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की लैब टेक्नीशियन सर्वजीत कौर व उनकी टीम द्वारा लगभग 200 महिलाओं व लड़कियों की हिमोग्लोबिन आदि जांच की गई तथा डॉ. जयश्री शर्मा द्वारा सभी को उचित परामर्श दिया गया। क्लब की किरण गर्ग व नीशू गर्ग ने रजिस्ट्रेशन कार्य किया। कार्यक्रम में नीलम बंसल, अनिता गर्ग, सुंदरी सोनी, रिम्पी गर्ग, पायल जैन, नीतू गर्ग ने व्यवस्था संभालने में अपनी सेवाएं प्रदान की।
शिविर प्रभारी नविता गोयल ओर ममता गर्ग ने बताया कि क्लब द्वारा गत वर्ष भी केवल महिलाओं व लड़कियों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था और इसी कड़ी में इस वर्ष भी युद्ध स्तर पर यह अभियान शुरू किया गया है, जिसके तहत रक्तदान जागरूकता अभियान चलाया गया है। 8 मार्च को आयोजित शिविर में रक्तदान करने वाली सभी महिलाओं को प्रमाण पत्र व उपहार भी दिए जाएंगे।
8 मार्च को आयोजित होगा रक्तदान शिविर
गुरुवार को अपेक्स वुमन क्लब की ओर से आयोजित कार्यक्रम की सबसे विशेष बात यह रही कि 86 लड़कियों व महिलाओं ने संकल्प पत्र भर 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पंचायती धर्मशाला में आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर में रक्तदान करने का संकल्प लिया। साथ ही भविष्य में भी किसी जरूरतमंद की सेवार्थ रक्तदान करने की बात कही।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।