ट्रम्प का यूट्यूब एकाउन्ट अस्थाई रूप से निलंबित

Donald Trump

वाशिंगटन (एजेंसी)। वीडियो अपलोडिंग प्लेटफार्म यूट्यूब ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का एकाउन्ट एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया है। यूट्यूब ने चैनल पर अपलोड उस वीडियो को भी हटा दिया है, जिसके बारे में कहा गया है कि इससे उसकी (यूट्यूब) की नीतियों का उल्लंघन हुआ है। यूट्यूब ने एक बयान जारी करके कहा कि नीतियों के उल्लंघन और संपूर्ण मामले की समीक्षा के बाद डोनाल्ड ट्रम्प के चैनल पर अपलोड किए गए नए कंटेन्ट को हटा दिया गया है, हालांकि यह पहला मौका है इसलिए उनका एकाउन्ट अभी एक सप्ताह के लिए निलंबित किया गया है। इससे पहले ट्विटर से ट्रम्प का एकाउन्ट स्थाई रूप से प्रतिबंधित कर दिया है। बहरहाल फेसबुक, इंस्ट्राग्राम, स्नैपचैट , ट्वीच और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर  ट्रम्प के एकाउन्ट स्थाई अथवा अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।