ट्रम्प ने 484 अरब डॉलर राहत बिल पर किये हस्ताक्षर

Donald Trump saddened as johnson admitted in icu - sach kahoon

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने छोटे व्यवसाय, अस्पतालों और कोविड-19 के जांच की संख्या बढ़ाने के लिये 484 अरब डॉलर के राहत बिल पर हस्ताक्षर किये हैं। ट्रंप ने व्हाइट हाउस में शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा, “छोटे व्यवसायों और श्रमिकों के लिए यह बड़ी सौगात है।” इस दौरान अमेरिकी कोष सचिव स्टीवन म्नूचिन और रिपब्लिकन पार्टी के सांसद मौजूद थे। यह पैकेज लघु व्यवसाय ऋण को बढ़ावा देने के लिए ‘पेचेक प्रोटेक्शन प्रोग्राम’ के तहत लगभग 310 अरब डॉलर की मदद करेगा। छोटे व्यापार आपदा सहायता ऋण और अनुदान के लिए 60 अरब डॉलर इसके साथ ही अस्पतालों के लिए 75 अरब डॉलर और कोरोना की जांच के लिये 25 अरब डॉलर दिये जाएंगे। अमेरिका के उपराष्ट्रपति और व्हाइट हाउस कोरोना वायरस टॉस्क फोर्स के अध्यक्ष माइक पेंस ने गुरुवार को बताया कि अमेरिका में कोरोना वायरस के अभीतक 40 लाख 93 हजार जांच हो चुके हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।