डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत के लिए पीएम मोदी का ट्वीट- अतिथि देवो भव
अहमदाबाद (एजेंसी)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने दो दिवसीय दौरे पर भारत पहुंच गए हैं। राष्ट्रपति ट्रंप सोमवार सुबह एयरपोर्ट पहुंचे। बतौर राष्ट्रपति अपने पहले दौरे पर भारत आए ट्रंप के स्वागत के लिए अहमदाबाद को सजाया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यहां नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम को संबोधित किया।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का स्वागत किया।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-अमेरिका दोस्ती के नारे लगवाए और नमस्ते ट्रंप की बात कही।
पीएम मोदी ने यहां कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति का पूरा परिवार अहमदाबाद आया और सीधा साबरमती आश्रम गया।
पीएम मोदी ने कहा कि ये धरती गुजरात की है लेकिन आज पूरे भारत का नजारा दिख रहा है। अपने स्वागत भाषण में प्रधानमंत्री ने कहा कि आज अमेरिका-भारत के रिश्ते ऊंचाईयों को छू रहे हैं।
https://www.facebook.com/SachKahoonOfficial/videos/2600098263557527/
राष्ट्रपति ट्रंप का कार्यक्रम | ‘Namaste Trump’
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप 20 किलोमीटर लंबा रोड शो शुरू करेंगे।
- राष्ट्रपति ट्रंप साबरमती आश्रम जाएंगे।
- ट्रंप पुननिर्मित सरदार पटेल स्टेडियम में ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम मं शिरकत करेंगे।
- सूफी संगीतकार कैलाश खेर समेत कई कलाकार अपनी प्रस्तुतियां भी देंगे।
इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा राष्ट्रपति ट्रंप का संयुक्त संबोधन होगा। स्टेडियम का स्वामित्व रखने वाले गुजरात क्रिकेट संघ के अध्यक्ष तथा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे।