ट्रंप की चुनावी टीम ने वाशिंगटन पोस्ट के खिलाफ ठोका मुकदमा

Donald Trump

‘झूठी’ रिपोर्ट प्रकाशित करने के मामले में मुकदमा दर्ज

वाशिंगटन (एजेंसी)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump )की प्रचार टीम ने वाशिंगटन पोस्ट अखबार के खिलाफ 2016 के राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों को प्रभावित किये जाने के संबंध में ‘झूठी’ रिपोर्ट प्रकाशित करने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया है।

(Donald Trump )ट्रंप की चुनावी टीम के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि टीम का आरोप है कि वाशिंगटन पोस्ट ने 2016 चुनाव के नतीजों को प्रभावित करने के लिए रूस के साथ मिलकर कथित साजिश रचे जाने के संबंध में ‘झूठी’ रिपोर्ट प्रकाशित की थी।

पिछले हफ्ते न्यूयार्क टाइम्स अखबार के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज

  • ट्रंप की टीम ने पिछले हफ्ते न्यूयार्क टाइम्स अखबार के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया है।
  • न्यूयार्क टाइम्स पर भी लगभग इसी आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
  • ट्रंप की टीम ने बुधवार को वाशिंगटन पोस्ट के खिलाफ दो गलत रिपोर्ट छापने के लिये मुकदमा दायर किया है।
  • अदालत में दी जानकारी के मुताबिक अखबार ने ये रिपोर्ट 13 जून और 20 जून 2019 को प्रकाशित की थी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।