वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान से सरकार विरोधी प्रदर्शन में भाग लेने वाले लोकप्रिय कुश्ती स्टार नावेद अफकाराई को मृत्यु दंड नहीं देने की अपील की है। ट्रंप ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, “यह सुनकर कि ईरान एक महान और लोकप्रिय 27 वर्षीय कुश्ती स्टार नावेद अफकाराई को मारना चाहता है, जिसने सड़कों पर सरकार विरोधी प्रदर्शन में भाग लिया था।” उन्होंने कहा, “मैं ईरान के नेताओं की बहुत सराहना करूंगा यदि आप इस युवा के जीवन को बख्श देंगे और उसे फांसी नहीं देंगे। धन्यवाद।” उन्होंने कहा एक सार्वजनिक अपील में कहा कि ईरान को युवा कुश्ती स्टार नावेद अफकाराई का जीवन बख्श देना चाहिए। अफकाराई और अन्य प्रदर्शनकारी केवल ईरान में बिगड़ती आर्थिक स्थितियों पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। उन्होंने कहा, “वे देश की बिगड़ती आर्थिक स्थिति और मुद्रास्फीति का विरोध कर रहे थे।”
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।