25 मई से शुरू होंगी घरेलू उड़ानें

Domestic-Flights-Start

नई दिल्ली (एजेंसी)। दो महीने के अंतराल के बाद घरेलू यात्री उड़ानें सोमवार से शुरू हो जायेंगी। नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बुधवार को जानकारी दी। एक ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘घरेलू नागरिक उड्डयन का परिचालन चरणबद्ध तरीके से 25 मई से शुरू किया जायेगा। सभी हवाई अड्डों और विमान सेवा कंपनियों को इसकी जानकारी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के संक्रमण को देखते हुये हवाई अड्डों पर तथा विमान के अंदर बरती जाने वाली सावधानियों और नयी परिस्थितियों में परिचालन के तौर-तरीकों के बारे में मानक परिचालन प्रक्रिया (एसओपी) संबंधी दिशा-निर्देश जल्द जारी किये जायेंगे।

वहीं देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के एक दिन में रिकॉर्ड 5611 मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 1,07,819 पर पहुंच गयी है तथा इस दौरान 3124 लोग स्वस्थ हुए जिससे इस महामारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 43,070 हो गयी।

पिछले 24 घंटों में 3124 लोग स्वस्थ हुए हैं

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 5611 नए मामले आए जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 1,07,819 पर पहुंच गयी। देश में फिलहाल कोरोना संक्रमण के 61,426 सक्रिय मामले हैं। इससे एक दिन पहले 4970 नए मामले सामने आए थे। देश में इस संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 140 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 3,317 हो गयी। संक्रमण के बढ़ते मामलों के बावजूद एक सकारात्मक पक्ष यह भी है कि इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है और पिछले 24 घंटों में 3124 लोग स्वस्थ हुए हैं जिसके साथ स्वस्थ हुए लोगों की कुल संख्या 43,070 हो गयी है।

एयरलाइंस ने शुरू कर दी बुकिंग:- बता दें कि सरकार की तरफ से इसको लेकर अभी निर्देश जारी किया गया है। हालांकि कई एयरलाइंस ने 1 जून से हवाई टिकट की बुकिंग शुरू कर दी है। एयरलाइंस पहले भी ऐसा कर चुकी हैं। लॉकडाउन के चौथे चरण में भी प्लेन, ट्रेन, मेट्रो के संचालन पर पूरी तरह से पाबंदी है। लेकिन अब इसे धीरे-धीरे खोला जा रहा है। बता दें कि देश में हर रोज करीब 6500 घरेलू उड़ानें होती हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।