मां की ताकत के आगे सांप ने भी मानी हार
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (छत्तीसगढ़)। भारत के छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही शहर में एक ऐसी घटना घटित हुई जिसकी सोशल मीडिया पर खुब चर्चा हो रही है। रिपोर्ट के अनुसार, एक फीमेल डॉग ने अपने तीन बच्चों की जाने बचाने के लिए एक जहरीले सांप से भिड़ गई। आपको बता दें कि मरवाही थाना परिसर में स्थित एक पुराने भवन में फीमेल डॉग ने कुछ दिनों पहले ही तीन बच्चों को जन्म दिया था। हमारे यहां एक कहावत है कि मां तो मां होती है। ये घटनाक्रम ठीक इस प्रकार ही है।
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार आसपास के लोगों ने कहा कि एक दिन फीमेल डॉग अपने तीन बच्चों को एक जगह छोड़कर आसपास खाना ढूंढ रही थी, तभी उसने नाग के फुफकारने की आवाज सुनी। तो मां तो मां होती है, वह तुरंत अपने बच्चों के पास जा पहुंची और नाग के सामने आकर खड़ी हो गई। लगातार वो भौंक रही थी इधर नाग ने भी उस पर हमला करने की कोशिश की। वहां के लोगों ने बताया कि डॉग और सांप दोनों आपस में भिड़े भी, लेकिन मां नाग पर भी भारी पड़ गई। इतनी जोर से कुत्ते का भौंकना सुनकर आसपास के लोग भी वहां जमा हो गए थे। वे एक मां को अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए नाग से भिड़ता हुआ देख दंग रह गए। कुछ लोगों ने इसका वीडियो भी बना लिया। उधर बाद में नाग डरकर पुराने भवन की एक चौड़ी दरार में घुस गया, वहीं फीमेल डॉग अपने बच्चों के आसपास ही लगातार बनी रही।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।