युवक को 10 हजार रुपए में पड़े डॉगी के बिस्किट

Challan in Lockdown

लॉकडाउन में स्कूटी पर सवार होकर जाते हुए पुलिस के हत्थे चढ़ा

गुरुग्राम(संजय मेहरा/सच कहूँ)। यहां एक युवक को डॉगी के लिए बिस्किट 10 हजार रुपए में पड़े। लॉकडाउन में बाहर निकलने पर पुलिस ने उसका 10 हजार रुपए का चालान काटा और उसकी स्कूटी को भी जब्त कर लिया। एक युवक यहां इफको चौक से एमजी रोड मेट्रो स्टेशन की तरफ स्कूटी पर जा रहा था। उसे एमजी रोड मेट्रो स्टेशन से पहले ही फुटओवर ब्रिज के पास रोका गया। लॉकडाउन में बाहर निकलने का वह कोई ठोक कारण नहीं बता सका। एक पॉलिथीन में थोड़े से बिस्किट उसने ले रखे थे और यहां पुलिस अधिकारियों से कहा कि वह अपने डॉगी के लिए बिस्किट लेकर आया है।

पुलिस अधिकारी से कहा कि यह पशुओं के साथ अन्याय

उसकी इस बात को गंभीरता से लिए बिना मौके पर पुलिस अधिकारी ने उसका 10 हजार रुपए का चालान काट दिया। चालान काटने के साथ ही उसकी स्कूटी को भी जब्त कर लिया गया। युवक इस दौरान पुलिस अधिकारी से बहस करता ही रहा और डॉगी के लिए बिस्किट लाने की बात पर अड़ा रहा। जब उसका चालान काटकर उसे पर्ची थमा दी गई तो वह एक तरफ खड़ा हो गया। मोबाइल पर कुछ देर देखने के बाद वह फिर से पुलिस अधिकारी के पास आया और पशुओं के कल्याण के लिए काम करने वाली मेनका गांधी के नाम से अपनी बात कहने लगा। उसका कहना था कि हर किसी को खाने की जरूरत है।

डॉगी के लिए अगर वह बिस्किट लेने नहीं निकलता तो खिलाता क्या। उसने बहस करते हुए पुलिस अधिकारी से कहा कि यह पशुओं के साथ अन्याय है। चूंकि अब तक चालान को कट चुका था। इसलिए अधिकारी ने अपने ड्राइवर से कहा कि इसे उनकी गाड़ी में बिठाकर एक किलोमीटर आगे मेट्रो स्टेशन के पास छोड़ दे। जैसे ही वह युवक गाड़ी में बैठने को आगे बढ़ा तो ड्राइवर ने कहा-साहब क्या कर रहे हो। अगर यह कोरोना पॉजिटिव हुआ तो दिक्कत हो जाएगी। ड्राइवर की बात साहब को तुरंत समझ आ गई और युवक से पैदल ही जाने को कहा।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।