फॉर्च्यूनर गाड़ी से 203 किलो 410 ग्राम डोडा पोस्त बरामद, आरोपी धुंध में चकमा देकर फरार

Kaithal News
Kaithal News: बरामद किए नशीले पदार्थ सहित पुलिस टीम

कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। कैथल पुलिस (Kaithal Police) द्वारा भारी मात्रा में नशीला पदार्थ जब्त किया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को रात्रिकालीन गश्त दौरान एवीटी स्टाफ द्वारा एक फोरचुनर गाड़ी से 203 किलो 410 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया गया है। हालाँकि धुंध व अंधेरे का फायदा उठाकर दो आरोपी मौके से फरार हो गए। Kaithal News

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एवीटी स्टाफ टीम रात्रिकालीन गश्त दौरान गांव बढसिकरी खुर्द से बालु रोड़ पर मौजूद थी। जहां पर सहयोगी सुत्रो से जानकारी मिली कि गांव मोहल खेड़ा निवासी गुरमेल तथा नरवाना निवासी मोनू फोरचुनर गाड़ी में भारी मात्रा में डोडा पोस्त लेकर आते है तथा कैथल एरिया में सप्लाई करते है। आज भी वह दोनों फॉर्च्यूनर गाड़ी में बालु की तरफ से बढसिकरी खुर्द की तरफ आने वाले है। जिनको नाकाबंदी करके भारी मात्रा में डोडा पोस्त सहित काबू किया जा सकता है। कुछ देर बाद ही डीपर जलती एक गाड़ी आती दिखाई दी। पुलिस टीम द्वारा गाड़ी को रुकने का इशारा किया गया तो फॉर्च्यूनर गाड़ी में सवार चालक व उसका अन्य साथी गाड़ी को मौके पर छोड़कर धुंध व अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। Kaithal News

जांच दौरान गाड़ी में लदे 10 प्लास्टिक कट्टो से 203 किलो 410 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ। आरोपियों के खिलाफ थाना कलायत में मामला दर्ज करके पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई की जा रही है। प्रवक्ता ने बताया कि आरोपियों की पुख्ता पहचान हो गई है, जिन्हे शीघ्र ही काबू कर लिया जाएगा। Kaithal News

यह भी पढ़ें:– Holiday News: पंजाब में 20 नवंबर को छुट्टी की घोषणा