अन्य क्षेत्रों में भी कोरोना फैलने से चिकित्सकों में चिंता

coronavirus

अजमेर। राजस्थान के अजमेर जिले में अब कोरोना संक्रमण पोजिटिव के मामले दरगाह थाना क्षेत्र से निकलकर जिले के अन्य क्षेत्रों में भी फैलते देखकर जिला व पुलिस प्रशासन के साथ साथ चिकित्सा महकमे के भी चिंता बनी हैै। दरगाह क्षेत्र से बाहर आए दो नये पोजिटिव मामला सामने आया है। इनमें एक किशनगढ़ के गुडली गांव से जुड़ा है और दूसरा अजमेर के पुलिस लाइन के पीछे लोहाखान क्षेत्र से जुड़ा है। इन दोनों मरीजों के सामने आने के बाद क्षेत्र को सील करने की कार्यवाही की जा रही है। इन में एक नर्सिग कर्मी है जिसके कारण अब कनेक्टिविटी खंगाली जा रही है। नर्सिंग कर्मी होने के कारण यहां विशेष सतर्कता भी बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

सूत्रों ने बताया कि कल शाम ब्यावर के कसाबान मोहल्ला क्षेत्र से एक युवक के पांजिटीव आने के बाद प्रशासन ने क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया है और घर घर सर्वे की कार्यवाही को अंजाम दिया जा रहा है।  अजमेर शहर के आंकड़ों की बात करें तो अब तक 179 पोजिटिव मरीज सामने आए है और दो की मृत्यु हो चुकी है तथा करीब 50 रिकवर हुए हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।